ADVERTISEMENT

Henley Passport Index 2023: ये हैं दुनिया के सबसे ताकतवर और सबसे कमजोर पासपोर्ट

लंदन की हेनली एंड पार्टनर्स, जो कि एक ग्लोबल सिटिजनशिप और रेजिडेंस एडवाइजरी कंपनी है, वो ये रैंकिंग जारी करती है, जिसके मुताबिक जापान का पासपोर्ट दुनिया का सबसे पावरफुल पासपोर्ट है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी06:52 AM IST, 14 Jan 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

जापान का सबसे पावरफुल पासपोर्ट है

लंदन की हेनली एंड पार्टनर्स (Henley Passport Index), जो कि एक ग्लोबल सिटिजनशिप और रेजिडेंस एडवाइजरी कंपनी है, वो ये रैंकिंग जारी करती है, जिसके मुताबिक जापान का पासपोर्ट दुनिया का सबसे पावरफुल पासपोर्ट है, जो कि 193 ग्लोबल डेस्टिनेशन में वीसा फ्री एंट्री की अनुमति देता है.

सिंगापुर, साउथ कोरिया संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर काबिज़

सिंगापुर और दक्षिण कोरिया दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की शीर्ष रैंकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं, इसके बाद जर्मनी और स्पेन का नंबर है.

भारत की रैंकिंग क्या है?

85वीं रैंक के साथ ब्रिक्स अर्थव्यवस्थाओं में भारत की स्थिति सबसे खराब है. भारत के पासपोर्ट होल्डर दुनिया भर में सिर्फ 59 देशों में वीजा फ्री एंट्री कर सकते हैं. इसमें ब्राजील की रैंक सबसे बेहतर है, वो 20वें पायदान पर है.

लिस्ट में कहां हैं पाकिस्तान और अफगानिस्तान

अफगानिस्तान पासपोर्ट लिस्ट में सबसे नीचे है, इसे दुनिया के केवल 27 देशों में वीजा फ्री एंट्री की इजाजत है. इराक, सीरिया, पाकिस्तान और यमन इसके ऊपर है. पाकिस्तान का पासपोर्ट 106 रैंक पर है.

199 देशों को पासपोर्ट रैंक में शामिल किया गया

हेनले एंड पार्टनर्स की रैंकिंग इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन या IATA से डेटा का इस्तेमाल करता है, ताकि 227 डेस्टिनेशन तक 199 देशों के पासपोर्ट की जानकारी को हासिल किया जा सके.

इस इंडेक्स में हर तिमाही में बदलाव होता है, क्योंकि देश अपनी वीजा पॉलिसी में बदलाव करते रहते हैं. इस रैंकिंग से ये पता चलता है कि किसी देश का नागरिक अपने देश के पासपोर्ट पर कितने देशों में वीजा फ्री एंट्री या वीजा ऑन अराइवल की सुविधा हासिल कर सकता है. जितने ज्यादा देशों में उसे अपने पासपोर्ट पर ये सुविधा मिलती है, वो पासपोर्ट उतना ही मजबूत माना जाता है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT