ADVERTISEMENT

मुंबई से आ रही एयर इंडिया फ्लाइट में बम की खबर, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित

सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित उतार लिए गए हैं: एयर इंडिया प्रवक्ता
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:50 AM IST, 22 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

मुंबई से एयर इंडिया की एक उड़ान में बम की धमकी के बाद तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आपातकाल घोषित कर दिया गया है. समाचार एजेंसी PTI के सूत्रों ने बताया कि विमान के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के पास पहुंचते ही पायलट ने बम की धमकी की खबर दी. विमान में 135 यात्री सवार थे और विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया है.

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया है कि 22 अगस्त को मुंबई से तिरुवनंतपुरम तक यात्रा के दौरान एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI-657 पर एक सुरक्षा चेतावनी का पता चला था. चालक दल ने यात्री सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी तय सुरक्षा इंतजाम किए हैं.

प्रवक्ता ने बताया कि फ्लाइट तिरुवनंतपुरम में सुरक्षित रूप से उतर गई है और सुरक्षा एजेंसियों की ओर से जांच के लिए कुछ दूरी पर खड़ी कर दी गई है. सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित उतार लिए गए हैं. एयर इंडिया अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT