RCB vs PBKS: IPL फैंस जिस पल का इतंजार पिछले कई महीनों से कर रहे थे वो समय आ चुका है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच IPL 2025 का फाइनल मुकाबला आज गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. जहां एक तरफ लाखों दर्शक स्टेडियम में बैठ कर मुकाबला देखेंगे वहीं करोड़ों फैंस घर पर फ्री में इस मैच का मजा ले सकते हैं.
पहले बात करते हैं मुकाबले की. विराट कोहली पर आज सभी की नजरें होंगी. कोहली के फैंस चाहेंगे कि IPL जीतने का सपना आज पूरा हो जाए, वहीं दूसरी तरफ पंजाब की टीम भी चाहेगी कि पहली IPL ट्रॉफी का सूखा खत्म किया जाए.
दोनों ही टीमों ने IPL में अभी तक शानदार खेल दिखाया है. टीमों के कप्तान और मालिक की कोशिश रहेगी कि इस फाइनल मुकाबले में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाए.
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच IPL 2025 का फाइनल मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. वहीं टॉस शाम 7 बजे होगा.
जियो यूजर्स जिन्होंने 299 या उससे ज्यादा का प्लान लिया हुआ है, वे IPL 2025 के फाइनल मुकाबले को JioHotstar ऐप पर फ्री में देख सकते हैं.
टीवी पर फाइनल मैच अपनी पसंदीदा भाषा में स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर देख सकते हैं.