ADVERTISEMENT

G20 समिट के दौरान कैसे पहुंचें रेलवे स्‍टेशन और एयरपोर्ट, देख लीजिए दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी

घर से निकलने से पहले ध्यान से पढ़िए दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी12:34 PM IST, 09 Sep 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश की राजधानी दिल्‍ली में G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के दौरान सुरक्षा को देखते हुए कई रास्‍तों को बंद कर दिया गया है. आज से G20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो चुकी है, जिसका समापन कल यानी 10 सितंबर को होगा.

ऐसे में अगर आप रेलवे स्‍टेशन या एयरपोर्ट जाना चाहते हैं तो आपको कुछ दिक्‍कत का सामना करना पड़ सकता है. इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने काफी पहले ही यात्रियों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी थी, जो 8 से 10 सितंबर के लिए थी. इस दौरान दिल्ली में शैक्षणिक संस्थान और बैंक समेत सार्वजनिक और निजी कार्यालय बंद रहेंगे.

क्या बोली दिल्ली पुलिस?

दिल्ली पुलिस का कहना है कि तमाम प्रतिबंधों के बावजूद हवाई अड्डे, नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक लोग आसानी से पहुंच सकेंगे, लेकिन यातायात प्रतिबंधों के कारण उन्हें इन स्‍थानों पर पहुंचने के लिए लंबा समय लग सकता है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन और अन्य सभी रेलवे स्टेशनों के लिए दिल्ली मेट्रो का उपयोग करने की सलाह दी है.

कैसे पहुंचे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

साउथ और वेस्ट दिल्ली से आने के लिए: धौला कुआं - रिंग रोड - नारायणा फ्लाईओवर - मायापुरी चौक - कीर्ति नगर मेन रोड - शादीपुर फ्लाईओवर- पटेल रोड (मेन मथुरा मार्ग) से आने वाले लोग पूसा- पूसा रोड - दयाल चौक - पंचकुइयां रोड- आउटर सर्कल कनॉट प्लेस से होते हुए पहाड़गंज की ओर जाने के लिए चेम्सफोर्ड रोड या अजमेरी गेट की ओर के लिए मिंटो रोड का रास्ता चुनें.

नार्थ और ईस्ट दिल्ली से आने के लिए: युधिष्ठिर सेतु - बुलवार्ड रोड - रानी झांसी फ्लाईओवर से आने वाले लोग झंडेवालान - डी.बी. गुप्ता रोड - शीला सिनेमा रोड - पहाड़गंज ब्रिज से होते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचें.

हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन

साउथ दिल्ली से आने के लिए: धौला कुआं फ्लाईओवर - रिंग रोड - एम्स चौक - बाबा बंदा सिंह बहादुर सेतु - लाला लाजपत राय मार्ग की ओर स्लिप रोड - लोधी रोड - नीला गुम्बद - हजरत निजामुद्दीन मार्ग से होते हुए हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचें.

ईस्ट दिल्ली से आने के लिए: पुस्ता रोड/नोएडा लिंक रोड - दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे - महात्मा गांधी मार्ग (रिंग रोड) - निजामुद्दीन एंट्री- II रोड से होते हुए हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन तक पहुंचें.

वेस्ट दिल्ली से आने के लिए: पंजाबी बाग जंक्शन - महात्मा गांधी रोड (रिंग रोड) - राजा गार्डन चौक - नारायणा फ्लाईओवर - धौला कुआं फ्लाईओवर - रिंग रोड - एम्स चौक - बाबा बंदा सिंह बहादुर सेतु - लाला लाजपत राय मार्ग की ओर स्लिप रोड - लोधी रोड - नीला गुंबद - हजरत निजामुद्दीन मार्ग से होते हुए हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचें.

नार्थ दिल्ली से आने के लिए: मुकरबा चौक - डॉ. हेडगेवार मार्ग (बाहरी रिंग रोड) - मजनू का टीला) - चंदगी राम अखाड़ा - रिंग रोड से युधिष्ठिर सेतु की ओर बायां लूप - जीटी रोड - शास्त्री पार्क - पुस्ता रोड/नोएडा लिंक रोड - दिल्ली -मेरठ एक्सप्रेसवे - महात्मा गांधी मार्ग (रिंग रोड) - निजामुद्दीन एंट्री- II रोड से होते हुए हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन तक पहुंचें.

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन

साउथ और ईस्ट दिल्ली से आने के लिए: रिंग रोड - आश्रम चौक - सराय काले खां - दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे - नोएडा लिंक रोड - पुस्ता रोड - युधिष्‍ठर सेतु - ISBT कश्मीरी गेट - लोथियन रोड - छत्ता रेल - SP मुखर्जी मार्ग - कौरिया ब्रिज से होते हुए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचें.

वेस्ट और नार्थ दिल्ली से आने के लिए: पंजाबी बाग जंक्शन - रोहतक रोड - रानी झांसी फ्लाईओवर - लोथियन रोड - छत्ता रेल - कौरिया ब्रिज से होते हुए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचें.

एयरपोर्ट के लिए ये रास्ता चुनें

दिल्ली पुलिस ने हाल ही में G20 शिखर सम्मेलन की तारीखों के दौरान इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) की यात्रा करने वाले लोगों की सहायता के लिए एक वीडियो जारी किया. वीडियो में कहा गया है, आप अपने नजदीकी मेट्रो स्टेशन से हवाई अड्डे तक जाने के लिए मेट्रो सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं. बस DMRC की वेबसाइट पर जाएं. आप मेट्रो सेवाओं का उपयोग करके राजधानी शहर में कहीं भी जा सकते हैं.

मेट्रो से ऐसे पहुंचे

द्वारका से T3 और T3 से द्वारका तक: ब्लू लाइन द्वारका सेक्टर-21 स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन IGI एयरपोर्ट T3 तक.

नई दिल्ली से T3 और T3 से नई दिल्ली तक: येलो लाइन नई दिल्ली स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन IGI एयरपोर्ट T3 तक.

या

शिवाजी स्टेडियम से IGI एयरपोर्ट T3 तक ऑरेंज लाइन.

दक्षिणी दिल्ली से T3 और T3 से दक्षिणी दिल्ली तक: पिंक लाइन धौला कुआं स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन IGI एयरपोर्ट T3 तक.

या

मजेंटा लाइन हौज खास स्टेशन तक, येलो लाइन दिल्ली हाट-INA स्टेशन तक, पिंक लाइन दुर्गाभाई देशमुख साउथ कैंपस स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन IGI एयरपोर्ट T3 तक.

पश्चिमी दिल्ली से T3 और T3 से पश्चिमी दिल्ली तक: ब्लू लाइन राजौरी गार्डन स्टेशन तक, पिंक लाइन दुर्गाभाई देशमुख साउथ कैंपस स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन IGI एयरपोर्ट T3 तक.

उत्तरी दिल्ली से T3 तक और T3 से उत्तरी दिल्ली तक: रेड लाइन कश्मीरी गेट स्टेशन तक, नई दिल्ली स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन IGI एयरपोर्ट T3 तक.

पूर्वी दिल्ली से T3 तक और T3 से पूर्वी दिल्ली तक: पिंक लाइन वेलकम स्टेशन तक, रेड लाइन कश्मीरी गेट स्टेशन तक, येलो लाइन नई दिल्ली स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन IGI एयरपोर्ट T3 तक.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT