ADVERTISEMENT

Hurun India Women Leader List 2025: HCL की रोशनी नादर नेक्स्ट जनरेशन की वीमेन लीडर की लिस्ट में टॉप पर, जानिए टॉप 10 में कौन-कौन हैं शामिल?

रोशनी नादर दुनिया की टॉप 10 सबसे धनी महिलाओं में भी शामिल हुईं हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:30 PM IST, 04 Jun 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

HCL टेक की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा (Roshni Nadar) ​​न केवल हुरुन की नेक्स्ट जनरेशन की लिस्ट में टॉप पर रहीं, बल्कि दुनिया की टॉप 10 सबसे धनी महिलाओं में भी शामिल हुईं हैं.

Candere और हुरुन इंडिया ने 2025 हुरुन इंडिया महिला लीडर्स लिस्ट के पहले एडिशन से पर्दा हटा दिया है, जिसमें 97 महिलाओं को सम्मानित किया गया है.

43 वर्षीय नादर HCL टेक की अगुआई करती हैं, जिसका मार्केट कैप 4.78 लाख करोड़ रुपये है. HCL टेक 60 देशों में ऑपरेट करती है और इसकी रेवेन्यू 1.11 लाख करोड़ रुपये है.

रोशनी के बाद 35 वर्षीय प्रिया अग्रवाल हेब्बार हिंदुस्तान जिंक की चेयरपर्सन हैं. इसकी मार्केट कैप 1.97 लाख करोड़ रुपये है. प्रिया अग्रवाल हेब्बार, बिजनेस विस्तार के लिए हिंदुस्तान जिंक की प्रतिबद्धता पर ध्यान केंद्रित करती हैं.

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की कार्यकारी अध्यक्ष निसाबा गोदरेज हैं. 46 वर्षीय निसाबा गोदरेज ने टिकाऊ प्रोडक्ट्स लाइनों का विस्तार करके और ऑपरेशन को डिजिटल बनाकर 1.19 लाख करोड़ रुपये वैल्यू की कंपनी का आधुनिकीकरण किया है.

97,600 करोड़ रुपये की कंपनी अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज की प्रीता रेड्डी, शोभना कामिनेनी, सुनीता रेड्डी और संगीता रेड्डी सहित सेकंड जनरेशन वीमेन लीडर्स ने चौथा स्थान हासिल किया है. कंपनी 73 अस्पतालों का नेटवर्क ऑपरेट करती है, जिनकी संयुक्त क्षमता 10,000 बिस्तरों से अधिक है.

इनके बाद ल्यूपिन की CEO विनीता गुप्ता हैं, जिनकी उम्र 56 साल है. उन्होंने 97,300 करोड़ रुपये की कंपनी ल्यूपिन को आगे बढ़ाया है. उन्होंने अमेरिका और यूरोप में ल्यूपिन की उपस्थिति स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, ऐसी रणनीतियां तैयार कीं, जिसने इसे वैश्विक फार्मास्युटिकल लीडर में बदल दिया. उनके नेतृत्व में ल्यूपिन अमेरिका में सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ने वाली जेनेरिक कंपनियों में से एक बन गई.

छठे स्थान पर 52 वर्षीय रिश्मा कौर हैं, जो 54,600 करोड़ रुपये की कंपनी बर्जर पेंट्स इंडिया की चेयरपर्सन हैं.

थर्मैक्स की चेयरपर्सन 58 वर्षीय मेहर पुदुमजी, जिनकी वैल्यू 47,300 करोड़ रुपये है वो इस लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं.

48 वर्षीय फराह मलिक भांजी, मेट्रो ब्रांड्स की MD के रूप में कार्य करती हैं. जिसकी वैल्यू 32,800 करोड़ रुपये है. उनके नेतृत्व में, मेट्रो ब्रांड्स ने अपने स्टोर नेटवर्क का विस्तार किया. क्लार्क्स, क्रॉक्स और स्केचर्स के साथ पार्टनरशिप की और डिजिटल डेवलपमेंट को बढ़ाने के लिए अपना ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है.

इस लिस्ट में नौवें और दसवें स्थान पर नंदिनी पीरामल और तान्या दुबाश रहीं. 44 वर्षीय नंदिनी, पीरामल फार्मा की चेयरपर्सन के रूप में कार्य करती हैं. जिसकी वैल्यू 32,100 करोड़ रुपये है. नंदिनी कंपनी की रणनीतिक दिशा और प्रदर्शन की देखरेख करती हैं. जबकि 56 वर्षीय तान्या, गोदरेज इंडस्ट्रीज की कार्यकारी निदेशक और मुख्य ब्रांड अधिकारी हैं, जिसकी वैल्यू 31,300 करोड़ रुपये है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT