नवी मुंबई एयरपोर्ट (NMIAL) पर शुक्रवार को किसी एयरक्राफ्ट की पहली लैंडिंग हुई. ये पहली लैंडिंग एयरपोर्ट के चालू होने के 5 महीने पहले एयरफोर्स के IAF IC-295 प्लेन ने की है. बता दें इस एयरपोर्ट को अदाणी ग्रुप ने डेवलप किया है.
इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, 'नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट अगले साल मार्च से ऑपरेशनल हो जाएगा. NMIAL भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. इसमें 2 रनवे और 4 टर्मिनल होंगे. ये एयरपोर्ट मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी वाला होगा, जिसमें मेट्रो, रेल और रोड कनेक्टिविटी होगी. 2032 तक इसमें 9 करोड़ लोग सालाना यात्रा कर सकेंगे.'
इंडियन एयरफोर्स का ट्रांसपोर्ट प्लेन दोपहर 12:14 बजे सदर्न रनवे 26 पर उतरा. इस प्लेन का मॉडल एयरबस C295 था. इस दौरान एयरक्राफ्ट को वाटर कैनन सैल्यूट भी दिया गया.
इस मौके पर अदाणी एयरपोर्ट्स के डायरेक्टर जीत अदाणी ने कहा, 'नवी मुंबई के लिए ये एक ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि हम भारतीय वायु सेना के C-295 के साथ नए एयरपोर्ट पर पहली बार लैंड करने का जश्न मना रहे हैं. मैं इसके लिए @IAF_MCC के आभारी हूं, ये भारतीय एविएशन में एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है, जहां अब आसमान की कोई सीमा नहीं है.'
जीत अदाणी ने ये भी बताया कि प्लेन के उतरने के दौरान एक Su-30 लड़ाकू विमान ने प्लेन को लो-पास भी दिया.
नया एयरपोर्ट चालू होने के बाद मुंबई मल्टी एयरपोर्ट सिस्टम से लैस हो जाएगा.
इससे छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर यात्रियों का बोझ कम होगा.
टर्मिनल-1 से मुंबई की उड़ान क्षमता में 40% का इजाफा होगा.
हर साल 9.5 करोड़ यात्री यात्रा कर सकेंगे.
1,160 हेक्टेयर में बना है एयरपोर्ट. चार चरणों में होगा पूरा काम.
एयरपोर्ट में ग्रीन एनर्जी का बखूबी इस्तेमाल किया जाएगा.
सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल उपलब्ध करवाने वाला दुनिया का पहला एयरपोर्ट