19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऐतिहासिक क्रिकेट मैच के अब कुछ ही घंटे बाकी हैं. वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के इस मुकाबले को देखने के लिए कई बड़ी हस्तियां अहमदाबाद पहुंच रही हैं.
इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स (Richard Marles) भी शामिल हैं.
इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली, कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी के साथ-साथ कई पूर्व खिलाड़ी भी मैच देखने पहुंच रहे हैं. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, सौरव गांगुली मैच के लिए अहमदाबाद पहुंच चुके हैं.
VIP मूवमेंट के बीच सुरक्षा इंतजामों पर भी खास फोकस किया जा रहा है. PTI रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को सुरक्षा और अन्य इंतजामों का हाल जानने के लिए एक उच्च स्तरीय मीटिंग भी बुलाई थी.
बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री पटेल ने शीर्ष अधिकारियों के साथ सुरक्षा और अन्य इंतजामों की समीक्षा की. इसके मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को मैच को लेकर किए गए इंतजामों की जानकारी दी. ग्राउंड, टीम, VIP की सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए 4,500 पुलिस के जवानों को लगाया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ये सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि VIP मूवमेंट से आम लोगों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वो लोगों को बंद सड़कों और ट्रैफिक डायवर्जन की पहले से ही जानकारी दें.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से मोटेरा स्टेडियम के करीब स्थित स्टेशन की तरफ मेट्रो ट्रेनों की संख्या को बढ़ाने के लिए भी कहा, जिससे फैन्स को सहूलियत हो. मैच को देखने के लिए देशभर के अलग-अलग हिस्सों और विदेश से भी फैंस के अहमदाबाद पहुंचने की उम्मीद है.
जहां भारतीय टीम गुरुवार दोपहर को पहुंची थी. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम शुक्रवार को आई. भारतीय टीम ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन भी अटेंड किया.
भारतीय एयरफोर्स की सूर्य किरण एयरोबैटिक टीम मैच से पहले एयर शो करेगी. इसका आयोजन दोपहर 1.35 से 1.50 तक किया जाएगा. गुजराती गायक और संगीतकार आदित्य गढ़वी पहली इनिंग के ड्रिंक्स ब्रैक में परफॉर्म करेंगे.
वहीं, इनिंग्स ब्रेक में संगीतरकार प्रीतम, गायक जोनिता गांधी, नकाश अजीज, अमित मिश्रा, अकासा सिंह और तुषार जोशी की परफॉर्मेंस होंगी. दूसरी इनिंग के ड्रिंक्स ब्रैक में लेजर और लाइट शो का आयोजन किया जाएगा.