ADVERTISEMENT

पाकिस्तान के दावों को सेना ने किया बेनकाब, कहा- हमारे एयरबेस को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, पाकिस्तान सिर्फ झूठ फैला रहा

सेना ने बताया कि LOC पर श्रीनगर से नलिया तक 26 से अधिक स्थानों पर हवाई घुसपैठ के प्रयास किए गए. सभी हमलों को नाकाम किया गया.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी12:32 PM IST, 10 May 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है. पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और लगातार भारत के आम नागरिकों को निशाना बना रहा है. आज फिर से विदेश मंत्रालय और सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई.

जिसमें विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान की हरकतों की वजह से ही सीमा पर बार-बार उकसावा और तनाव बढ़ा है. उन्होंने कहा कि भारत ने लगातार जिम्मेदाराना और संतुलित तरीके से जवाब दिया है.

'पाकिस्तान की हरकतों का उचित जवाब दे रहे'

इस प्रेस कॉन्फ्रेस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने इस लड़ाई में ड्रोन, लंबी दूरी के हथियारों, लॉइटरिंग मुनिशन्स और लड़ाकू जेट विमानों का इस्तेमाल करके नागरिक क्षेत्रों और सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अधिकांश हमलों को सफलतापूर्वक निष्प्रभावी कर दिया. हालांकि, उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज में भारतीय वायु सेना के स्टेशनों पर उपकरणों और कर्मियों को थोड़ा नुकसान पहुंचा है.

कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान बताया, भारत ने जवाबी हमले किए हैं. पाकिस्तान सेना के अग्रिम क्षेत्र में सेना की तैनाती बढ़ती दिख रही है. ये स्थिति को और भड़काने की कोशिश है. भारत ने अभी तक पूरे संयम के साथ पाकिस्तान की हरकतों का उचित जवाब दिया है. भारतीय सेना तनाव बढ़ाना नहीं चाहती है, बशर्ते पाकिस्‍तान अपनी हरकतों से बाज आ जाए.

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्‍तान के हमलों का भारत ने सुनियोजित जवाब दिया है. रेडार साइट, हथियार भंडार को चुनकर निशान बनाया गया. रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहमयारखान, शुकूर, चुनिया में पाक के सैन्य ठिकानों पर एयर लॉन्च और लड़ाकू जेट पर प्रहार किए गए हैं. पसूर रडार साइट और सियालकोट का एविएशन बेस को भारतीय सेना ने टारगेट किया. इस कार्रवाई ने कम से कम कोलेट्र्ल डैमेज की क्षति सुनिश्चित की. पाकिस्तान ने लाहौर से उड़ान भरने वाले नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों का दुरुपयोग किया. ताकि वे अपनी हरकतों को छिपा सकें. ऐसी चालों ने भारतीय वायु प्रतिरक्षा तंत्र को अत्यअधिक संयम के साथ काम करने के लिए मजबूर किया है.

पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश

उन्होंने पाकिस्तान के कई झूठ का भी पर्दाफाश किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सोशल मीडिया के जरिए झूठ का प्रचार कर रहा है, झूठे दावे कर रहा है. उन्होंने उन दावों का जिक्र किया, जैसे कि आदमपुर में भारत की S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट करने का दावा, सूरतगढ़ और सिरसा में एयर बेस, नगरोटा में ब्रह्मोस बेस और चंडीगढ़ में अग्रिम गोला-बारूद डिपो को खत्म करने का झूठा दावा. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के सहारे पाकिस्‍तान ऐसी अफवाह फैला रहे हैं. भारत इसे खारिज करता है. भारत को कोई भी नुकसान अभी तक पाकिस्‍तान नहीं पहुंचा पाया है.

विदेश सचिव मिस्री ने फेक न्यूज को लेकर भी आगाह किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के झूठे दावे साफ हो चुके हैं. पाकिस्तानी सरकारी एजेंसियां हमले और तबाही का दावा कर रही हैं. कह रहे हैं कि मिलिट्री फैसिलिटी तबाह की है, यह सब झूठ है. यह दावे किए गए हैं कि पावर, इन्फ्रास्ट्रक्चर सिस्टम पर बड़े हमले किए गए, यह सब झूठ है.

उन्होंने बताया कि LOC पर श्रीनगर से नलिया तक 26 से अधिक स्थानों पर हवाई घुसपैठ के प्रयास किए गए. सभी हमलों को नाकाम किया गया. वायुसेना स्टेशन उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर, भुज, बठिंडा स्टेशन उपकरण और जवानों को हानि पहुंचाई. पाकिस्तान ने सुबह 1 बजकर 40 मिनट पर हाई स्पीड मिसाइल से पंजाब के एयरबेस स्टेशन पर दागने की कोशिश की गई. पाकिस्तान ने श्रीनगर,अवंतीपुर और उधमपुर के वायुसेना अड्डों पर चिकित्सा केंद्र और स्कूल परिसर को निशान बनाया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT