भारत और अमेरिका (India-US) ने शनिवार को द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) को लेकर बातचीत खत्म की. दोनों देशों के बीच आर्थिक रिश्ते (Economic Partnership) को मजबूत करने की दिशा में ये एक बड़ा कदम है. आने वाले हफ्तों में दोनों देशों के सेक्टोरल एक्सपर्ट्स वर्चुअली बातचीत करेंगे.
जबकि समझौते को लेकर चिंताओं के समाधान और समझौते के फ्रेमवर्क को तय करने के लिए व्यक्तिगत चर्चा का समय तय किया जाएगा.
PIB के मुताबिक विशेषज्ञ स्तर की बातचीत से दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को बेहतर बनाने और अहम इंडस्ट्रीज में सहयोग बढ़ाने में मदद मिलेगी.
प्रस्ताविक समझौते का मकसद टैरिफ से जुड़े मुद्दों का समाधान करना, रेगुलेटरी फ्रेमवर्क को स्ट्रीमलाइन करने के साथ 2030 तक व्यापार बढ़ाकर $500 बिलियन करना है.
जहां समझौते की डिटेल्स को लेकर चर्चा अभी जारी है, वहीं आने वाले महीनों में एग्रीमेंट को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है. सितंबर-अक्टूबर तक ये किया जा सकता है. इससे दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश के मौके बढ़ाने का रास्ता खुलेगा.
भारत और अमेरिका दोनों अपनी आर्थिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. ये बातचीत ज्यादा विस्तृत और दोनों देशों को फायदा पहुंचाने वाले ट्रेड समझौते की दिशा में अहम कदम है.