भारत और अमेरिका के बीच बहुप्रतीक्षित द्विपक्षीय व्यापार समझौता 'सभी सौदों से बड़ा' होगा, ये बात कही है वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने.
शुक्रवार को इन्वेस्ट केरल ग्लोबल समिट के दौरान उन्होंने कहा 'हम जल्द ही अमेरिका के साथ एक मजबूत और शक्तिशाली आर्थिक भागीदारी, द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा शुरू करेंगे. यह सभी सौदों से बड़ा होगा और ये भारतीयों और अमेरिकियों को एक उथल-पुथल भरी दुनिया में एक-दूसरे की ताकतों का पूरक बनाने के लिए विशाल मौके मुहैया कराएगा.'
द्विपक्षीय व्यापार समझौता (BTA: Bilateral Trade Agreement) भारत और अमेरिका के बीच एक समझौता है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी की वॉशिंगटन यात्रा के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात के दौरान शुरू किया गया था.
इस समझौते का मुख्य उद्देश्य 2030 तक भारत के अमेरिका के साथ व्यापार को $500 बिलियन तक दोगुना करने की कोशिशों को बढ़ाना है. इसमें दोनों देशों से उत्पादों और सेवाओं के लिए बाजार तक पहुंच बढ़ाना, टैरिफ और नॉन-टैरिफ बाधाओं को घटाना और सप्लाई चेन के इंटीग्रेशन को गहरा करना भी शामिल होगा.
द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण की बातचीत 2025 के अंत तक पूरी होने का अनुमान है, और दोनों पक्ष जल्द ही वरिष्ठ प्रतिनिधियों की नियुक्ति करने की योजना बना रहे हैं ताकि बातचीत को आगे बढ़ाया जा सके.
NDTV प्रॉफिट कॉन्क्लेव में बोलते हुए गोयल ने कहा कि भारत और अमेरिका आपसी रियायतें और शुल्क में कटौती की खोज कर रहे हैं ताकि दोनों देशों के बीच व्यापार को और भी सुगम बनाया जा सके.