26 जनवरी का दिन देश के लिए खास है. आज देश अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्तव्य पथ पर तिरंगा फहराया और उसके बाद गणतंत्र दिवस की परेड शुरू हो गई. देश की राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की इस परेड में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. आज का दिन हमारी देश की आजादी, संविधान निर्माण और एकता के लिए मनाया जाता है. इसी दिन से भारतीय संविधान भी लागू हुआ था. इसी खास अवसर को याद करने के लिए हर साल 26 जनवरी को भारत में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है.
गणतंत्र दिवस के मौके पर PM मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने X पर लिखा 'गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं! आज हम अपने गौरवशाली गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस अवसर पर हम उन सभी महान विभूतियों को नमन करते हैं, जिन्होंने हमारा संविधान बनाकर यह सुनिश्चित किया कि हमारी विकास यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता पर आधारित हो। यह राष्ट्रीय उत्सव हमारे संविधान के मूल्यों को संरक्षित करने के साथ ही एक सशक्त और समृद्ध भारत बनाने की दिशा में हमारे प्रयासों को और मजबूत करे, यही कामना है।
दिल्ली में हाई अलर्ट
आज की परेड को पूरी तरह से सुरक्षित रखने के लिए दिल्ली में तैनात हैं 70,000 से ज्यादा पुलिस कर्मी और पैरा मिलिट्री फोर्सेस. इस बार परेड रूट पर सुरक्षा के इंतजामों के तहत 2,500 से ज्यादा CCTV कैमरे और एंटी-ड्रोन सिस्टम्स लगाए गए हैं
पद्म पुरस्कारों की घोषणा
इससे पहले केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर यानि शनिवार को पद्म पुरस्कार पाने वाले लोगों की लिस्ट जारी की. बिहार की दिवंगत लोक गायिका शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण समेत 19 लोगों को पद्म भूषण और 113 को पद्म श्री देने की घोषणा की गई है. इन पुरस्कारों का चयन प्रधानमंत्री से गठित पद्म पुरस्कार समिति के सुझावों पर किया जाता है, और राष्ट्रपति हर साल मार्च या अप्रैल में इन पुरस्कारों का वितरण करते हैं.