ADVERTISEMENT

India International Trade Fair: भारत मंडपम में आज से ट्रेड फेयर का आगाज, 11 देश होंगे शामिल; टिकट से शेड्यूल तक ये रही पूरी डिटेल

IITF के 43वें संस्करण में हर दिन लगभग एक लाख लोगों के आने की उम्मीद है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:45 AM IST, 14 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) का आगाज आज गुरुवार से भारत मंडपम में हो रहा है. मेले की थीम ‘विकसित भारत @2047’ है. इस 14 दिवसीय मेले में देश-विदेश से 3,500 से अधिक प्रदर्शकों के भाग लेने की उम्मीद है. 

हर साल देश-दुनिया के लोगों को इस इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का इंतजार रहता है. बड़ी संख्‍या में लोग यहां पहुंचते हैं. PTI के मुताबिक, IITF के 43वें संस्करण में हर दिन लगभग एक लाख लोगों के आने की उम्मीद है. 

UAE, थाइलैंड समेत 11 देश होंगे शामिल 

इस मेले में 11 देश चीन, मिस्र, ईरान, दक्षिण कोरिया, स्वीडन, थाइलैंड, तुर्किये, ट्यूनीशिया, लेबनान, किर्गिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) भी भाग ले रहे हैं.

कॉमर्स मिनिस्‍ट्री के अंतर्गत इंडिया ट्रेड प्रोमोशन ऑर्गनाइजेशन (ITPO) ने कहा कि ये ट्रेड फेयर इंडियन इंडस्‍ट्री की क्षमता और गुणवत्तापूर्ण प्रॉडक्‍ट्स के प्रदर्शन का एक प्रमुख मंच है.  

UP-बिहार फोकस में, कई कंपनियां भी 

बिहार और उत्तर प्रदेश भागीदार राज्य के रूप में भाग ले रहे हैं जबकि झारखंड मुख्य ‘फोकस’ वाले राज्य के रूप में इसमें भाग लेगा. इसके अलावा 33 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश और 49 केंद्रीय मंत्रालय, जिंस बोर्ड, सरकारी उपक्रम, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और सरकारी विभाग मेले में भाग ले रहे हैं. 

इनमें टाइटन, जिंदल स्टील एंड पावर, JSW स्टील, रिलेक्सो, हॉकिन्स और वुडलैंड जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों का प्रतिनिधित्व भी शामिल होगा.

ट्रेड फेयर के बारे में अहम बातें नोट कर लें

IITF के लिए नक्शा और अन्य ‘नेविगेशन’ सुविधाएं भारत मंडपम मोबाइल ऐप पर उपलब्ध हैं, जिसमें हॉल का स्थान, विस्तृत स्टॉल की जानकारी और आयोजन स्थल के भीतर शुरुआत से अंतिम बिंदु तक गाइडलाइंस शामिल हैं.

  • ये मेला 1,07,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले भारत मंडपम परिसर में नवनिर्मित हॉल में आयोजित किया जाएगा.

  • IITF-2024 के व्यावसायिक दिन 14-18 नवंबर तक रहेंगे. सामान्य आगंतुकों के लिए प्रवेश 19 से 27 नवंबर, 2024 तक होगा.

  • मेले का समय सुबह 10 बजे से शाम 7.30 बजे तक है. प्रवेश द्वार 3 और 5 (भैरों रोड पर) के अलावा 6 और 10 (मथुरा रोड पर) हैं. 

  • एंट्री टिकट दिल्ली मेट्रो (DMRC) के 55 स्टेशनों (सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर) से उपलब्ध हैं.

  • भारत मंडपम मोबाइल ऐप, DMRC ऐप मोमेंटम 2.0 दिल्ली सारथी, ITPO की आधिकारिक वेबसाइट से भी टिकट खरीदे जा सकते हैं.

बयान में बताया गया है कि वैध आयु प्रमाण पत्र रखने वाले वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT