भारत-ब्रिटेन (India-UK) के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को लेकर बातचीत 2025 की शुरुआत में दोबारा शुरू होगी. वाणिज्य विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक PM मोदी (PM Modi) ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर (Keir Starmer) से रियो में G20 समिट के दौरान मुलाकात की थी. इसके बाद ही बातचीत दोबारा शुरू करने का फैसला किया गया है.
सरकार के बयान में कहा गया है कि FY30 तक $1 ट्रिलियन निर्यात के लक्ष्य को हासिल करने के सफर में ब्रिटेन प्राथमिकता है.
इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने ऐलान किया था कि भारत के साथ व्यापार वार्ता नए साल में शुरू होगी. डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा था कि ब्रिटेन भारत के साथ एक नए रणनीतिक समझौते की कोशिश कर रहा है. इसमें व्यापार समझौते को साथ सुरक्षा, शिक्षा, तकनीक और जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना है.
स्टार्मर के प्रवक्ता ने कहा था कि ब्रिटेन भारत के साथ ट्रेड डील पर बातचीत करने के लिए प्रतिबद्ध है.
स्टार्मर ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट की ओर से जारी बयान में कहा था कि भारत के साथ नई ट्रेड डील से ब्रिटेन में नौकरियों और समृद्धि को सपोर्ट मिलेगा. ये हमारे देश में ग्रोथ और अवसरों को पैदा करने के लिए मिशन में अगला कदम है.
मंगलवार को जारी स्टार्मर-मोदी के बीच बातचीत से जुड़े बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने भारत-ब्रिटेन के बीच रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई है. बयान के मुताबिक ये व्यापार और निवेश, सुरक्षा, टेक्नोलॉजी, जलवायु, स्वास्थ्य और शिक्षा में रिश्तों को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगा.