ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को भारत ने एक उत्सव के तौर पर जिया. वर्ल्ड कप की एक शानदार शुरुआत के साथ भारत ने अपने विजय रथ को पूरे टूर्नामेंट में तेजी से दौड़ाया. भारत ने इस दौरान 11 मैच खेले, जिसमें 10 मैचों में भारत ने शानदार जीत दर्ज की. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबला 2003 के घावों को हरा कर गया.
फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में उतरी भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन 30 रन पर शुभमन गिल (4) के रूप में भारत को पहला झटका लगा. इसके बाद कुछ ही देर बाद 76 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा (47) ग्लेन मैक्सवेल की गेंद का शिकार हुए. इस बीच, 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर (4) भी पैट कमिंस का शिकार हुए. शुरुआती 11 ओवर में 3 विकेट का असर भारतीय बल्लेबाजी पर साफ नजर आया. इसके बाद रनों की रफ्तार धीमी होती चली गई और भारतीय टीम संघर्ष करते हुए सभी 10 विकेट खोकर मुश्किल से 240 रन के स्कोर पर पहुंची, जिसमें सबसे ज्यादा योगदान KL राहुल (66) और विराट कोहली (54) का रहा.
241 रन के टारगेट को चेज करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खास नहीं रही. शुरुआती 10 ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया के 3 खिलाड़ी आउट हो गए. इसके बाद सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला और 192 रन की साझेदारी की. 43वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ट्रेविस हेड (137) आउट हुए, लेकिन तब तक खेल भारत के हाथों से फिसल चुका था. मैक्सवेल ने 2 रन बनाकर औपचारिकता पूरी की और ऑस्ट्रेलिया ने 6वीं बार वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया.
ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला जीतने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा,
'ऑस्ट्रेलिया को शानदार वर्ल्ड कप जीत की बधाई! पूरे टूर्नामेंट के दौरान आपका प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा और आपने शानदार जीत के साथ समापन किया. ट्रेविस हेड को आज एक यादगार पारी के लिए बधाइयां.'
Source: Twitter/narendramodi
विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में 11 मैचों में शानदार 765 रन बनाए. कोहली इसके साथ ही किसी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.
उन्होंने इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 50+ रन बनाए. इसके साथ ही, कोहली सभी वर्ल्ड कप को मिलाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए. उन्होंने 4 वर्ल्ड कप में अब तक 1,795 रन बनाए.
इन शानदार उपलब्धियों के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी से नवाजा गया.
120 गेंदों में 137 रन की शानदार पारी के दम पर ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को खिताब के करीब ला दिया. इस शानदार पारी के लिए हेड को मैन ऑफ द मैच मिला.
प्रधानमंत्री मोदी ने ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार पर टीम का हौसला बढ़ाया. उन्होंने ट्वीट कर कहा,
"प्रिय भारतीय टीम,
वर्ल्ड कप के दौरान आपका हुनर और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय रहा. आपने उत्साह के साथ खेल खेला और देश को गर्व महसूस कराया.
हम आज और हमेशा आपके साथ हैं."
ICC वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 240 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया को 241 रन का टारगेट मिला, जिसे उसने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 137 रन की पारी खेली.