ADVERTISEMENT

Swiggy-Instamart: 8 लाख के गोल्ड क्वाइन और 45 लाख की झाड़ू! दूध-दही की बंपर डिमांड, इस साल ऐसे अनोखे ऑर्डर कि चौंक जाएंगे आप

स्विगी के ऐप इंस्टामार्ट पर साल 2024 में लोगों ने फल-सब्जियों के अलावा सबसे ज्यादा दूध, दही, डोसा बैटर, चिप्स और सॉफ्ट ड्रिंक्स ऑर्डर किए.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी03:31 PM IST, 27 Dec 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश में क्विक कॉमर्स ऐप की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ी है. ग्रॉसरी आइटम्स के लिए तो इसने लोगों को सुविधाभोगी बना दिया है. किचन में मसाला घट गया हो या दूध-दही या सब्जी के लिए बाहर​ निकलने का मन न हो, मोबाइल उठाया, ऑर्डर किया और 10 मिनट के भीतर सामान हाजिर. बिग बास्केट, ब्लिंकिट, जेप्टो, ओटीपी(Otipy), इंस्टामार्ट... आजकल ऐसी सुविधा देने वाले ढेरों ऐप मौजूद हैं.

स्विगी के ऐप इंस्टामार्ट पर साल 2024 में लोगों ने फल-सब्जियों के अलावा सबसे ज्यादा दूध, दही, डोसा बैटर, चिप्स और सॉफ्ट ड्रिंक्स ऑर्डर किए. स्विगी इंस्टामार्ट ने अपनी सालाना रिपोर्ट में ये बताया है कि हर 15 में से 1 ऑर्डर में दूध शामिल था, जबकि हर 5 में से 1 ऑर्डर में फल या सब्जी रही.

JP मॉर्गन की एक रिपोर्ट कहती है कि स्विगी इंस्टामार्ट, क्विक कॉमर्स सेक्टर में सबसे तेज खिलाड़ी के तौर पर उभरा है. सामान पहुंचाने में इसने हरेक ऑर्डर पर औसतन 8 मिनट लिए, जबकि जेप्टो ने 9 मिनट और ब्लिंकिट ने औसतन 11 मिनट लिए.

स्विगी इंस्टामार्ट की रिपोर्ट में दर्ज कुछ और दिलचस्प तथ्यों की बात करें तो दिल्ली और देहरादून के लोगों ने इस साल स्विगी इंस्टामार्ट पर सबसे ज्यादा 20 लाख रुपये से ज्यादा खर्च किए.

अतरंगी यूजर्स, अनोखी खरीदारी

स्विगी इंस्टामार्ट के यूजर्स की बात करें तो यहां अनोखे-अनोखे खरीदार रहे, जैसे कि महज 3 रुपये का पेंसिल शार्पनर मंगाने से लेकर पालतू जानवर के लिए 15 लाख रुपये तक खर्च कर देने वाले यूजर भी.

विदेशों में रह रहे भारतीयों ने अपने प्रियजनों के लिए सबसे ज्यादा कनाडा से ऑर्डर किए, उसके बाद अमेरिका, कुवैत और सिंगापुर रहे. रिपोर्ट में और भी दिलचस्प तथ्य निकल कर सामने आए हैं.

  • पेट लवर: मुंबई के एक यूजर ने अपने कुत्ते और बिल्लियों के खाने पर 15 लाख रुपये खर्च कर डाले.

  • इलेक्ट्रॉनिक्स क्रेज: चेन्नई के एक यूजर ने इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज़ पर 1,25,454 रुपये खर्च कर 85 आइटम्स खरीदे. इनमें गेमिंग ईयरफोन, स्मार्टवॉच, इंडक्शन कुकर, सैंडविच मेकर, हेयर स्ट्रेटनर, टेबल फैन और टोस्टर शामिल थे.

  • मैंगो लवर: हैदराबाद में आम पसंद करने वाले एक यूजर ने मई में 35,000 रुपये के आम खरीदे.

  • धनतेरस पर खरीदारी: अहमदाबाद के एक यूजर ने सोने के सिक्कों पर 8,32,032 रुपये खर्च कर रिकॉर्ड बना दिया. वहीं, सिर्फ एक दिन में 45 लाख रुपये की झाड़ू खरीदी गईं.

  • पोकर चिप्स का क्रेज: दिल्लीवालों ने दिवाली पर पोकर चिप्स पर 4,60,000 रुपये खर्च किए.

  • वैलेंटाइन डे पर रोमांस: इस साल फरवरी के महीने में वैलेंटाइन डे पर प्रति मिनट 307 गुलाब ऑर्डर किए गए.

  • नूडल्स लवर: दिल्लीवालों ने इंस्टेंट नूडल्स पर 60 करोड़ रुपये खर्च कर डाले और नूडल्स के प्रति प्रेम का सबूत दिया.

  • इको फ्रेंडली यूजर्स: लोगों ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी दिखाई. हैदराबाद और बेंगलुरु के यूजर्स ने ‘बिना बैग डिलीवरी’ विकल्प को सबसे ज्यादा अपनाया.

  • ये भी अनोखा: कोच्चि में सिर्फ 89 सेकंड में 180 मीटर दूर नेंद्रन केले डिलीवर किए गए. वहीं, हैदराबाद के एक यूजर ने महज 3 रुपये का एक पेंसिल शार्पनर ऑर्डर किया.

किस समय क्या खरीदा गया?

अगस्त में भारी बारिश के बावजूद 15 अक्टूबर को सबसे ज्यादा छाते मंगवाए गए. ये अगस्त की तुलना में 83% ज्यादा था. नवंबर में मौसम बदलते ही पेन रिलीफ प्रॉडक्ट्स की डिमांड बढ़ गई. टाइम ट्रेंड्स की बात करें तो

  • सुबह 4 से 7 बजे तक सबसे ज्यादा दूध, सब्जियां और अंडे खरीदे गए.

  • रात 10 बजे के बाद आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक्स और चिप्स की डिमांड बढ़ गई.

  • रात 8 से 9 बजे के बीच सैनिटरी पैड्स के ऑर्डर सबसे ज्यादा हुए.

चुपचाप भी किए गए ऑर्डर

रिपोर्ट के मुताबिक, रात 10 से 11 बजे के बीच Incognito मोड में मसाला चिप्स, कुरकुरे और फ्लेवर्ड कंडोम सबसे ज्यादा ऑर्डर किए गए. बता दें कि Incognito मोड में ब्राउजिंग करने से पहचान छिपी रहती है.

सेक्सुअल वेलनेस प्रोडक्ट्स में बेंगलुरु के यूजर ने सबसे ज्यादा खर्च किया. 43 लोगों ने अकेले चिप्स पर 75,000 रुपये से ज्यादा खर्च किए, जिनमें हैदराबाद, चेन्नई, कोच्चि और कोलकाता सबसे आगे रहे.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT