ADVERTISEMENT

रेल सफर के दौरान कैश की टेंशन खत्म! चलती ट्रेन में ATM से निकाल पाएंगे पैसे

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, एक प्राइवेट बैंक ने ये ATM लगाया है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वहां शटर डोर भी लगाया गया है ताकि चलते ट्रेन में भी सुविधा सुरक्षित और निजी बनी रहे.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी12:35 PM IST, 16 Apr 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अब ट्रेन से सफर करना स्मार्ट अनुभव बनता जा रहा है. अगर कभी आपको ट्रेन में सफर के दौरान पैसों की जरूरत पड़ी और आसपास ATM न मिला हो, तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं! भारतीय रेलवे ने एक अनोखी शुरुआत की है, चलती ट्रेन में ATM की सुविधा.

अभी ये सुविधा प्रयोग के तौर पर शुरू की गई है. नांदेड से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT), मुंबई के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस में ये प्रयोग हो रहा है. इस ट्रेन में एसी चेयर कार कोच के पिछले हिस्से में एक ATM मशीन लगाई गई है, जो पहले एक छोटा पैंट्री एरिया हुआ करता था.

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, एक प्राइवेट बैंक ने ये ATM लगाया है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वहां शटर डोर भी लगाया गया है ताकि चलते ट्रेन में भी सुविधा सुरक्षित और निजी बनी रहे.

अन्‍य ट्रेनों में भी होगी सुविधा! 

अगर ये प्रयोग सफल रहा, तो जल्द ही और भी ट्रेनों में ये सुविधा शुरू हो सकती है. मतलब ये कि आने वाले समय में आप ट्रेन में बैठे-बैठे ही कैश निकाल सकेंगे – बिना स्टेशन पर उतरने या इधर-उधर भागने के झंझट के. इससे खासतौर पर उन यात्रियों को राहत मिलेगी, जो दूर-दराज के स्टेशनों पर उतरते हैं जहां ATM या बैंक सुविधा आसानी से उपलब्ध नहीं होती.

पंचवटी एक्सप्रेस क्यों चुनी गई?

पंचवटी एक्सप्रेस, मुंबई और नासिक के बीच चलने वाली एक डेली इंटरसिटी ट्रेन है जो करीब 4 घंटे 35 मिनट में एक तरफ का सफर तय करती है. इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या काफी अच्छी है और ये ट्रेन समय की सुविधा की वजह से काफी लोकप्रिय भी है. इसी वजह से इसे इस नई सुविधा के लिए चुना गया.

क्या कहते हैं रेलवे अधिकारी?

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, स्वप्निल नीला ने बताया, 'पंचवटी एक्सप्रेस में ATM इंस्टालेशन एक प्रयोगात्मक कदम है. अगर ये सफल होता है तो ये भारतीय रेलवे में एक बड़ी और उपयोगी सुविधा के रूप में जोड़ा जाएगा.' रेलवे अभी इस पहल की फिजिबिलिटी (व्यवहारिकता) की जांच कर रहा है. अधिकारियों का कहना है कि इस सुविधा से जुड़ी नेटवर्क कनेक्टिविटी, सुरक्षा, प्राइवेसीऔर यात्री सुविधा जैसे तमाम पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT