एशियन पेंट्स को MP के पीथमपुर में पेंट मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए 166 एकड़ जमीन आवंटित करने की चिट्ठी मिली
कंपनी ने 7 जनवरी को 4 लाख किलोलीटर/ साल की क्षमता के पेंट मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी शुरू करने का प्रस्ताव दिया
कंपनी ने 2,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी शुरू करने का प्रस्ताव किया.
Source: Exchange Filing
दिल्ली की एक कोर्ट ने ब्लूमबर्ग को जी एंटरटेनमेंट के खिलाफ आर्टिकल हटाने को कहा
ब्लूमबर्ग टेलीविजन को ये आर्टिकल हटाना होगा
ब्लूमबर्ग को जी के खिलाफ आर्टिकल को पोस्ट या पब्लिश नहीं करने का आदेश
जी ने अर्जी दी थी कि 21 फरवरी को छपा आर्टिकल तथ्यामक तौर पर गलत है
RBI ने कहा कि एक दिन में NEFT के जरिए ट्रांजैक्शन की संख्या 4.10 लाख की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई
पिछले दशक में NEFT ट्रांजैक्शंस की वैल्यू 670%, RTGS की 104% बढ़ी
Source: RBI release
एक्सिस बैंक नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स के जरिए 4,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगा
फंडरेजिंग में 1,000 करोड़ रुपये का बेस इश्यू और 3,000 करोड़ रुपये का ग्रीन शू ऑप्शन है
Source: Exchange filing
NSE का रजिस्टर्ड इन्वेस्टर बेस 9 करोड़ यूनिक इन्वेस्टर्स (यूनिक PANs) को पार कर गया है
वहीं कुल अकाउंट्स की संख्या 16.9 करोड़ के पार चली गई है
Source: NSE Press Release