संसद के मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा से 22 और राज्यसभा से 25 बिल पास हुए हैं.
Source: PIB
डिस्काउंट ब्रोकर Zerodha ब्रोकिंग लिमिटेड और वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी स्मॉलकेस के बीच एसेट मैनेजमेंट कंपनी ज्वाइंट वेंचर को सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI से अंतिम रेगुलेटरी मंजूरी मिल गई है. इसके साथ ही नितिन कामत ने ऐलान किया है कि विशाल जैन, इस नई AMC कंपनी के CEO होंगे.
Source: Twitter/Nithin Kamath
जियो प्लेटफॉर्म्स की Radisys ने अमेरिकी कंपनी एयरस्पैन नेटवर्क होल्डिंग्स से वायरलेस ब्रॉडबैंड सॉल्यूशंस कंपनी मिमोसा का अधिग्रहण पूरा किया.
कंपनी ने कहा कि मिमोसा का product suite, Radisys के ओपन एक्सेस पोर्टफोलियो को बेहतर बनाने में मदद करेगा.
Source: Exchange filing
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि समाज में सद्भाव और सौहार्द होना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) द्वारा बनाई गई कनेटी को राज्य में हाल ही में दंगों में दर्ज किए गए मामलों में देखने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हेट क्राइम और हेट स्पीच पूरी तरह अस्वीकार्य है. भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों, मैकेनिज्म बनाना जरूरी है. हमें इस समस्या का हल निकालना होगा.
Source: PTI
SEBI ने फॉरेन पोर्टफोलियो इंवेस्टर्स (FPIs) के खास वर्ग के लिए डिस्कलोजर को बढ़ा दिया है. इसमें ऑनरशिप और आर्थिक रूचियों की डिटेल्स पेश करना शामिल हैं. इसके अलावा रेगुलेटर ने FPIs के लिए योग्यता के मापदंडों से जुड़े नियम में बदलाव किया है.
Source: PTI