हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज (Happiest Minds Technologies) ने QIP का फ्लोर प्राइस 972.16 रुपये/शेयर तय किया.
कंपनी ने अक्टूबर 2022 में 1,400 करोड़ रुपये का फंड जुटाने का प्लान किया था.
Source: Exchange filing
वैध बैंक खाते की जानकारी अनिवार्य होगी, ऐसा नहीं होने पर रजिस्ट्रेशन रद्द हो जाएगा
रजिस्टर्ड व्यक्ति की आधार डिटेल होने पर भी फिजिकल वेरिफिकेशन किया जा सकता है
व्यावसायिक परिसर के फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए रजिस्टर्ड व्यक्ति का वहां मौजूद रहना अनिवार्य नहीं
पहचान के लिए बायोमेट्रिक आइडेंटिटी वेरिफिकेशन पायलट पर चर्चा कर इसे औपचारिक बनाया जा रहा है
Source: Vivek Johri, CBIC Chairman
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) ने एंकर इन्वेस्टर्स को 25 रुपये/शेयर के भाव पर 8.91 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे.
शेयर खरीदने वाले एंकर इन्वेस्टर्स में SBI फंड्स, SBI लाइफ, ICICI प्रूडेंशियल, कोटक महिंद्रा बैंक, गोल्डमैन सैक्स, एयलवाइस ट्रस्टीशिप और आदित्य बिरला सन लाइफ शामिल थे.
Source: BSE
मंगलवार को अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने 1,250 करोड़ रुपये जुटाने की जानकारी दी.
कंपनी ने 1 लाख रुपये की फेस वैल्यू के 1.25 लाख सिक्योर्ड, अनरेटेड, अनलिस्टेड, रिडीमेबल, नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) प्राइवेट प्लेसमेंट के तौर पर जारी किए.
Source: Exchange filing
SUV, MUV पर 22% सेस लगाया जाएगा
सेडान कारें 22% सेस के दायरे से बाहर रहेंगी
Source: post meeting press conference