प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद ने नई दिल्ली में द्विपक्षीय बैठक की. इस बैठक में दोनों नेताओं ने एनर्जी, व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातचीत के दौरान कहा कि भारत और सऊदी अरब के बीच रणनीतिक साझेदारी क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण है.
Source : PTI
KKR की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स में 2,069.50 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसके साथ रिलायंस रिटेल वेंचर्स में KKR की हिस्सेदारी 1.17% से बढ़कर 1.42% हो जाएगी.
केंद्र सरकार ने रिटेल मार्केट में खाद्य पदार्थों की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाया है. गेहूं, चावल और आटा की कीमतें को नियंत्रित करने के लिए ये कदम उठाया गया है. खाद्य मंत्रालय ने 6 सितंबर, 2023 को ई-ऑक्शन के जरिए ओपन मार्केट सेल स्कीम के तहत 1.66 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 17,000 टन चावल की बिक्री की है. खाद्य मंत्रालय के मुताबिक, जमाखोरी की संभावना को रोकने के लिए व्यापारियों को ओपन मार्केट सेल स्कीम के तहत की जा रही गेहूं की बिक्री के दायरे से बाहर रखा गया है.
Source: NDTV
ICICI बैंक को संदीप बख्शी को दोबारा MD और CEO नियुक्त करने के लिए RBI से अनुमति मिली. 4 अक्टूबर, 2023 से बख्शी की अगले 3 साल के नियुक्ति हो जाएगी.
Source: Exchange Filing
स्पाइसजेट ने दिल्ली हाई कोर्ट को जानकारी दी कि उसने कंपनी के पूर्व प्रमोटर कलानिधि मारन को 62.5 करोड़ रुपये की राशि दी.
कोर्ट ने मंगलवार तक बकाया 37.5 करोड़ रुपये राशि देने को कहा है.