सरकार ने उबले चावल पर 20% एक्सपोर्ट ड्यूटी को 31 मार्च 2024 तक बढ़ा दिया है.
16 अक्टूबर 2023 तक 20% एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई गई थी.
Source: Gazette Notification
सोने का बेंचमार्क इंपोर्ट प्राइस $ 603 प्रति 10 ग्राम तय
चांदी का बेंचमार्क इंपोर्ट प्राइस $ 716 प्रति किलो तय
Source: Ministry of Finance
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत स्थानीय करेंसी में भुगतान मंजूर करने और डिजिटल पेमेंट्स सिस्टम शुरू करने के लिए 20 देशों के साथ बातचीत कर रहा है.
Source: FM at Marrakesh IMF Meet conversation
इनकम टैक्स विभाग ने 432 करोड़ रुपये के टैक्स विवाद मामले में कंपनी को मिली राहत के खिलाफ अपील दायर की है.
इनकम टैक्स ट्रिब्यूनल ने इससे पहले इस विवाद में कंपनी को राहत दी थी.
कंपनी को ये उम्मीद नहीं है कि अपील का कोई असर होगा.
Source: Exchange filing
गुजरात के मुंद्रा में अदाणी का कॉपर प्लांट दो चरणों में शुरू होगा.
अदाणी के कॉपर प्लांट की सालाना क्षमता 10 लाख टन होगी.
अदाणी ग्रुप के कॉपर प्लांट में काम मार्च में शुरू होगा.
Source: Bloomberg