ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया है.
19 नवंबर को फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा.
एयर ट्रैफिक 11% YoY बढ़कर 1.26 करोड़ पर पहुंचा.(YoY)
इंडिगो का मार्केट शेयर 62.6% रहा.(MoM)
टाटा ग्रुप के मालिकाना हक वाली एयरलाइंस का संयुक्त मार्केट शेयर 26.8% रहा.(MoM)
एयर इंडिया का मार्केट शेयर 10.5% रहा.(MoM)
विस्तारा का मार्केट शेयर 9.7% रहा.(MoM)
एयर इंडिया एक्सप्रेस का मार्केट शेयर 6.6% रहा.(MoM)
स्पाइसजेट का मार्केट शेयर 5% रहा.(MoM)
अकासा एयर का मार्केट शेयर 4.2% रहा.(MoM)
Source: DGCA
औद्योगिक उत्पादन में अक्टूबर के दौरान 0.6% MoM की गिरावट.
सितंबर में 0.3% की बढ़ोतरी हुई थी.
0.4% की गिरावट का अनुमान था.
Source: Bloomberg
गौतम अदाणी ने ट्वीट करके कहा कि '@CSMIA_Official एयरपोर्ट ने एक दिन में सिर्फ एक रनवे के बूते 1,032 उड़ानों को भरने का नया रिकॉर्ड बनाया है. AAI की नेविगेशन टीम, ATC, पार्टनर एयरलाइंस और टीम अदाणी को उनके अथक योगदान के लिए बधाइयां. ये मौका गर्व करने का है.'
अमेरिका में साप्ताहिक बेरोजगारी क्लेम पिछले हफ्ते बढ़कर 231,000 पर पहुंच गए हैं. अनुमान 220,000 का था.
Source: Bloomberg