होयसल मंदिरों के पवित्र समारकों को UNESCO की वर्ल्ड हैरिटेज लिस्ट में शामिल किया गया है.
Source: UNSECO
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने FY 2022-23 के लिए फॉर्म 10B/10BB फाइल करने की ड्यू डेट को 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया है.
इसके साथ CBDT ने AY 2023-24 के लिए फॉर्म ITR-7 में ITR पेश करने की ड्यू डेट को 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया है.
Source: CBDT circular
PM मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक खत्म हुई.
CPI(M) ने बंगाल और केरल में I.N.D.I.A गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. दोनों राज्यों में उसके मुख्य प्रतिद्वंद्वी ममता बनर्जी की तृणमूल और कांग्रेस हैं. ये विपक्ष के I.N.D.I.A गठबंधन को एक बड़ा झटका है.
Source: NDTV
जैगल प्रीपेड ओशियन सर्विसेज का IPO तीसरे दिन के आखिर तक ओवरऑल 12.57 गुना भरा. इसका NII हिस्सा 8.85 गुना और रिटेल हिस्सा 5.94 गुना भरा.
Source: BSE