ADVERTISEMENT

US फेडरल रिजर्व ने लगातार पांचवी बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया

मौजूदा दरें 2001 के बाद से सबसे ज्यादा हैं. US में ब्याज दरें 22 साल की ऊंचाई पर कायम हैं.
NDTV Profit हिंदीमंगलम मिश्र
NDTV Profit हिंदी12:15 AM IST, 21 Mar 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
NDTV Profit हिंदी LIVE FEED
Latest FirstNDTV Profit हिंदी
  • Oldest First

US फेड ने नहीं किया ब्याज दरों में कोई बदलाव

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने सर्वसम्मति से लगातार पांचवी बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. पॉलिसी रेट्स 5.25% से 5.5% की रेंज में कायम है. फेड के मुताबिक, अभी महंगाई दर के 2% तक आने का भरोसा नहीं. अमेरिका में ब्याज दरें 22 साल के उच्चतम स्तर पर कायम हैं. FOMC को महंगाई दर घटने का भरोसा कम.अर्थिक गतिविधियां अच्छी रफ्तार में बढ़ रही हैं. US में कुछ महंगाई घटी है, लेकिन बेरोजगारी भी कुछ बढ़ी है. फेड के मुताबिक महंगाई दर अब भी 2% के लक्ष्य से ज्यादा. इकोनॉमी पर ज्यादा असर डाले बगैर महंगाई घट रही है.

Source: U.S. Federal Reserve Statement

जेरोम पॉवेल प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें:

फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि महंगाई काफी घटी है, लेकिन अब भी ये काफी ज्यादा है.फेड महंगाई को 2% तक लाने के लिए प्रतिबद्ध है.

  • महंगाई काफी घटी है, लेकिन अब भी ये काफी ज्यादा है

  • फेड महंगाई को 2% तक लाने के लिए प्रतिबद्ध

  • फेड महंगाई दर घटाने के साथ बेरोजगारी भी घटाना चाहता है

  • इस साल सही वक्त से दरों में कटौती शुरू होने की उम्मीद

ADVERTISEMENT

गूगल प्ले स्टोर की नई बिलिंग पॉलिसी के खिलाफ याचिका खारिज

  • CCI ने बुधवार को गूगल प्ले स्टोर की नई बिलिंग पॉलिसी के खिलाफ भारतीय ऐप कंपनियों की चार याचिकाओं को खारिज किया

  • ये याचिकाएं इन-ऐप पेमेंट्स पर 11 से 26% चार्ज लगाने को लेकर थीं

Source: PTI

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

HDFC बैंक 20 अप्रैल को नतीजे जारी करेगा

HDFC बैंक का बोर्ड 20 अप्रैल को FY24 अकाउंट्स को मंजूरी देने के लिए बैठक करेगा

ADVERTISEMENT

सफायर फूड्स में दो कंपनियों के मर्जर को मंजूरी

  • सफायर फूड्स में GPPL और GPOPL के मर्जर को लेकर NCLT ने स्कीम को मंजूरी दी

  • अलर्ट: GPOPL गामा पिज्जाक्राफ्ट ओवरसीज प्राइवेट है

  • अलर्ट: GPPL गामा पिज्जाक्राफ्ट प्राइवेट है

Source: Exchange filing

ADVERTISEMENT

क्रूड ऑयल इन्वेंट्री घटी

  • क्रूड ऑयल इन्वेंट्री में 1.95 बैरल की गिरावट आई

  • EIA ने ये जानकारी दी

Source: Bloomberg

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT