सरकार ने विनय टोंसे को SBI का MD नियुक्त किया.
विनय टोंसे का कार्यकाल 30 नवंबर 2025 तक रहेगा.
Source: People in the know
रेटगेन ने 93.3 लाख शेयरों के लिए QIP आज बंद कर दिया.
643 रुपये/ शेयर के भाव पर QIP. 4.97% के डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस.
Source: Exchange filing
सिटीग्रुप ने रिस्ट्रक्चरिंग के तहत 300 से ज्यादा मैनेजर के पद पर मौजूद कर्मचारियों को निकाल दिया है.
कंपनी आने वाले दिनों में कुछ और कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है.
Source: Bloomberg
सोमवार को FIIs ने 646 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 78 करोड़ रुपये की खरीदारी की.
Source: NSE
अगस्त, 2023 में EPFO ने 16.99 लाख सदस्य जोड़े थे.
सालाना आधार पर सदस्यों की संख्या 38,262 बढ़ी.
सितंबर, 2023 में 8.92 लाख नए सदस्यों ने एनरोल किया.
Source: Ministry of Labour & Employment