ADVERTISEMENT

US फेडरल रिजर्व ने लगातार चौथी बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया

मौजूदा दरें 2001 के बाद से सबसे ज्यादा हैं. US में ब्याज दरें 22 साल की ऊंचाई पर कायम हैं.
NDTV Profit हिंदीमंगलम मिश्र
NDTV Profit हिंदी01:13 AM IST, 01 Feb 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
NDTV Profit हिंदी LIVE FEED
Latest FirstNDTV Profit हिंदी
  • Oldest First

US फेड ने नहीं किया ब्याज दरों में कोई बदलाव

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने सर्वसम्मति से लगातार चौथी बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. पॉलिसी रेट्स 5.25% से 5.5% की रेंज में कायम है. फेड के मुताबिक, अभी महंगाई दर के 2% तक आने का भरोसा नहीं. अमेरिका में ब्याज दरें 22 साल के उच्चतम स्तर पर कायम हैं. US फेड ने मार्च से पहले दरों में कटौती के संकेत नहीं दिए हैं. US फेड के अनुमान के मुताबिक, इकोनॉमी ग्रोथ की रफ्तार अच्छी है.

Source: U.S. Federal Reserve Statement

फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इकोनॉमी को प्रभावित किए बगैर महंगाई घट रही है. लेबर मार्केट में अब भी मांग से कम सप्लाई है, यानी रोजगार के मौके ज्यादा हैं, कामगारों को ज्यादा पैसे देने पड़ रहे हैं.

जेरोम पॉवेल प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें:

  • महंगाई दर अब भी 2% के लक्ष्य से ज्यादा

  • लेबर मार्केट अब भी सामान्य नहीं हो पाया है

  • इकोनॉमी में ग्रोथ की रफ्तार अच्छी है

  • इकोनॉमी को प्रभावित किए बगैर महंगाई घट रही है

Source: US Fed Chair Press Conference

ADVERTISEMENT

झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा

  • हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा.

  • चंपई सोरेन होंगे झारखंड के नए CM.

Source: NDTV

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जनवरी में GST कलेक्शन 1.72 लाख करोड़ रहा

  • जनवरी में शाम 5 बजे तक ग्रॉस GST कलेक्शन 1,72,129 करोड़ रुपये रहा है.

  • पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले इसमें 10.4% की बढ़ोतरी हुई.

Source: PIB

ADVERTISEMENT

पंजाब एंड सिंध बैंक Q3 नतीजे

  • मुनाफा 69.4% घटा, 373 करोड़ से घटकर 114 करोड़ रुपये (YoY)

  • ब्याज आय 8.2% घटी, 805 करोड़ से घटकर 739 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 6.23% से घटकर 5.70% (QoQ)

  • नेट NPA 1.88% से घटकर 1.80% (QoQ)

ADVERTISEMENT

FIIs ने की 1,661 करोड़ रुपये की खरीदारी

बुधवार को FIIs ने 1,661 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DIIs ने 2,543 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT