ब्रेंट क्रूड $79.90/ बैरल पर पहुंचा, जो 21 जुलाई 2023 के बाद सबसे निचला स्तर है.
ब्रेंट क्रूड सितंबर 2023 में $97.96/ बैरल पर पहुंचा था, जो नौ महीना का सबसे ऊंचा स्तर था.
WTI क्रूड $75.46/ बैरल पर पहुंचा, जो 21 जुलाई 2023 के बाद सबसे निचला स्तर है.
Source: Bloomberg
गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स 770 रुपये/ शेयर पर 84 लाख इक्विटी शेयर या 5.46% हिस्सेदारी का बायबैक करेगी.
बायबैक प्राइस शेयर के पिछले बंद के 11.2% डिस्काउंट पर है.
Source: Exchange filing
वेंकट नागेश्वर चलसानी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के नए चीफ एग्जीक्यूटिव होंगे.
इससे पहले वो SBI के डिप्टी MD रह चुके हैं.
Source: Press Release
मुंबई पुलिस ने महादेव बेटिंग ऐप मामले में 32 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. इस मामले में पुलिस ने 32 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें ऐप के प्रमोटर भी शामिल हैं. उन पर करीब 15,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है.
Source: PTI
मुनाफा 112.28 करोड़ से बढ़कर 254.5 करोड़ रुपये
आय 8.14% घटी, 8,514.1 करोड़ से घटकर 7,821.9 करोड़ रुपये
EBITDA 194.6 करोड़ से बढ़कर 395.3 करोड़ रुपये
मार्जिन 2.28% से बढ़कर 5.05%