ADVERTISEMENT

बाजार चढ़कर बंद, निफ्टी 21,800 के करीब; ICICI बैंक, SBI में रही तेजी

LIC शेयर ने रिकॉर्ड हाई बनाकर 7 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप पार किया. हालांकि, कारोबार बंद होने पर करीब 2% टूटकर बंद हुआ.
NDTV Profit हिंदीमंगलम मिश्र
NDTV Profit हिंदी10:09 PM IST, 09 Feb 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
NDTV Profit हिंदी LIVE FEED
Latest FirstNDTV Profit हिंदी
  • Oldest First

सेलो वर्ल्ड Q3 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 4.71% बढ़ा, 86.58 करोड़ से बढ़कर 90.66 करोड़ रुपये

  • आय 7.79% बढ़ी, 488.96 करोड़ से बढ़कर 527.05 करोड़ रुपये

  • EBITDA 9.8% बढ़ा, 120.31 करोड़ से बढ़कर 132.11 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 24.6% से बढ़कर 25.06%

ADVERTISEMENT

अदाणी पावर ने दी सफाई

  • अदाणी पावर ने लैंको अमरकंटक पावर के अधिग्रहण के लिए रेजॉल्यूशन प्लान सब्मिट किया.

  • कंपनी ने कहा कि लैंको अमरकंटक पावर का अधिग्रहण कॉरपोरेट इंसॉल्वेंसी रेजॉल्यूशन प्रोसेस के तहत है.

  • कंपनी को रेजॉल्यूशन प्रोफेशनल से कोई सूचना नहीं मिली है.

  • अलर्ट: कंपनी ने लैंको अमरकंटक पावर के अधिग्रहण की मीडिया रिपोर्ट पर सफाई दी.

Source: Exchange Filing

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Paytm ने बनाई ग्रुप एडवाइजरी कमेटी

  • वन97 कम्युनिकेशंस के बोर्ड ने कंप्लायंस और रेगुलेटरी मामलों पर ग्रुप एडवाइजरी कमेटी बनाने की मंजूरी दी.

  • कमेटी की अध्यक्षता SEBI के पूर्व चेयरमैन एम दामोदरन करेंगे.

  • कमेटी कंप्लायंस और रेगुलेटरी मामलों को मजबूत बनाने में बोर्ड के साथ काम करेगी.

Source: Exchange filing

ADVERTISEMENT

FIIs ने की 142 करोड़ रुपये की खरीदारी

  • शुक्रवार को FIIs ने 142 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

  • वहीं, DIIs ने 422 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

Source: NSE

ADVERTISEMENT

हीरो मोटोकॉर्प Q3 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 50.94% बढ़ा, 711.1 करोड़ से बढ़कर 1073.4 करोड़ रुपये

  • आय 21.07% बढ़ी, 8030.98 करोड़ से बढ़कर 9723.7 करोड़ रुपये

  • EBITDA 47.37% बढ़ा, 924.18 करोड़ से बढ़कर 1362.03 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.5% से बढ़कर 14%

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT