सोमवार को L&T टेक्नोलॉजीज ने अमेरिकी न्याय विभाग को $9.92 मिलियन देने की सहमति जताई.
कंपनी फॉल्स क्लेम एक्ट में लगे आरोपों का समाधान करने के लिए $9.92 मिलियन देगी.
कंपनी ने कम वीजा फीस का भुगतान किया और कम महंगे B-1 वीजा लिए, जबकि नियमों के अनुसार H-1B वीजा लेने चाहिए थे, जो कि नियमों का उल्लंघन है.
Source: United States Department of Justice Press Release
सोमवार को पार्टी सूत्रों ने जानकारी दी कि चुनाव आयोग के तृणमूल कांग्रेस (TMC) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हटाए दिए जाने के खिलाफ TMC कोर्ट जा सकती है. पार्टी इस फैसले के खिलाफ कानूनी रास्ते पर विचार कर रही है.
Source: ANI
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने वेदांता के चेन्नई स्थित स्टरलाइट कॉपर प्लांट को वापस से चलाने की अनुमति दे दी है. हालांकि ये मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और 4 मई 2023 को इस पर सुनवाई होनी है.
मद्रास हाईकोर्ट डिवीजन बेंच ने प्लांट को बंद करने का निर्णय दिया था, जिस पर कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
Source: Exchange filing
सोमवार को चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी (AAP) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया.
इसके साथ ही चुनाव आयोग ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI), नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस ले लिया.
Source: PTI
अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (AEML) को 71 इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियों में पहला स्थान मिला है.
ऊर्जा मंत्रालय की बिजली वितरण कंपनियों की 11वीं' वार्षिक इंटीग्रेटेड रेटिंग एंड रैंकिंग'में अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने ये जगह बनाई है.
पिछले 3 वित्त वर्ष (2019-20 से 2022-23) के दौरान फाइनेंशियल स्टेबिलिटी, परफॉर्मेंस एक्सीलेंस और बाहरी परिस्थितियों के आंकड़ों के आधार पर अदाणी इलेक्ट्रिसिटी को पहला स्थान मिला.
कंपनी को 100 में से 99.6 अंक मिले.
Source: Exchange filing