DIIs ने कैश में 3,759 करोड़ रुपये की खरीदारी की (Prov)
FIIs ने कैश में 2,519 करोड़ रुपये की बिकवाली की (Prov)
23 अप्रैल को बोर्ड बैठक में NCDs के प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 250 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार किया जाएगा
Source: Exchange Filing
नीति आयोग का अनुमान है कि भारत का ऑटो-कंपोनेंट निर्यात 2030 तक तीन गुना बढ़कर 60 बिलियन डॉलर हो जाएगा
ऑटो कंपोनेंट की ग्लोबल वैल्यू चेन में भारत की हिस्सेदारी वर्तमान 3% से बढ़कर 2030 तक 8% हो सकती है
भारत के ऑटो कंपोनेंट इंडस्ट्री में इस तरह की ग्रोथ से इस सेक्टर में 2-2.5 मिलियन नौकरियां जुड़ सकती हैं
भारत वर्तमान में 20 बिलियन डॉलर के ऑटो कंपोनेंट का निर्यात करता है और इतना ही आयात करता है
भारत 2030 तक ऑटोमोटिव कंपोनेंट उत्पादन में 145 बिलियन डॉलर का लक्ष्य हासिल कर सकता है
Source: NITI Aayog report
RBI 17 अप्रैल को नीलामी के जरिए 40,000 करोड़ रुपये के सरकारी बॉन्ड खरीदेगा
Source: RBI
भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा, बढ़कर $676.27 बिलियन हुआ
Source: Bloomberg