IFSCA ने GIFT सिटी एक्सचेंजों पर सीधे लिस्टिंग के लिए फाइनल रेगुलेशंस जारी किए
फॉरेन फर्म्स और स्टार्टअप सहित अनलिस्टेड घरेलू कंपनियां अब लिस्ट हो सकती हैं
नियमों का उद्देश्य फाइनेंशियल हब में विदेशी निवेशकों को आकर्षित करना है
Source: IFSCA notification
सेंचुरी टेक्सटाइल्स की यूनिट बिड़ला एस्टेट्स ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में 131 एकड़ भूमि के लिए LGCPL ग्रुप के साथ को-डेवलपमेंट पैक्ट किया.
Source: Exchange filing
RBI ने UCO बैंक पर 2.68 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया.
Source: BSE
वायदा में शेयर को शामिल करने या निकालने के लिए नियमों में कुछ बदलाव
मीडियन क्वार्टर सिग्मा ऑर्डर साइज (MQSOS) पहले से तीन गुना बढ़ा दिया गया
मिनिमम मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट (MWPL) को तीन गुना किया गया
मिनिमम एवरेज डेली डिलिवरी वैल्यू को बढ़ाकर 3.5 गुना किया गया
MQSOS से स्टॉक की लिक्विडिटी का बता चलता है; ऊंची वैल्यू से प्राइस में हेरफेर मुश्किल होती है
सर्विलांस, रेगुलेटरी जांच और प्रशासनिक चिंताओं पर भी ध्यान दिया जाएगा
Source: SEBI circular
अदाणी एनर्जी ने खावड़ा IVA पावर ट्रांसमिशन को खरीदने के लिए REC पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी के साथ शेयर परचेज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया.
Source: Exchange filing