सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अर्का फिनकैप के साथ को-लेंडिंग पार्टनरशिप में MSME लोन की ऑफर करेगी.
Source: Exchange filing
नीति आयोग के SDG इंडिया इंडेक्स 2023-24 के मुताबिक, भारत का समग्र SDG अंक वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़कर 71 हो गया, जबकि 2020-21 में 66 था.
गरीबी उन्मूलन, सम्मानजनक कामकाज के अवसर मुहैया कराने, आर्थिक वृद्धि, जलवायु परिवर्तन से संबंधित कार्रवाई और जमीनी इलाकों में जीवन पर महत्वपूर्ण प्रगति से प्रदर्शन सुधरा है.
Source : PTI
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस के साथ को-लेंडिंग पार्टनरशिप में MSME लोन की ऑफर करेगी.
Source: Exchange filing
हर्शल पटेल ने 19 फरवरी को CFO के पद से इस्तीफा दे दिया था, उनका अंतिम दिन 19 मई था
शशि कटारिया ने 10 जून को क्वांट ज्वाइन किया और 1 जुलाई को उन्हें CFO नियुक्त किया गया
Source: quant MF on X
रूस में हादसा, यात्री विमान मॉस्को के पास दुर्घटनाग्रस्त; जिसमें क्रू मेंबर के 3 सदस्यों की मौत.
Source :NDTV World