QIP के जरिए 1,200 करोड़ रुपए जुटाए
QIP को 1440 रुपए/ शेयर के भाव पर 86 लाख शेयर अलॉट किए गए
Source: Exchange filing
JV को उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी से 535 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
JV में कंपनी की 95% हिस्सेदारी है
Source: Exchange filing
मुनाफा 14.7% घटा, 95 करोड़ से घटकर 81 करोड़ रुपये
रेवेन्यू 8.5% बढ़ा, 1,017 करोड़ से बढ़कर 1,103 करोड़ रुपये
EBITDA 1.3% घटा, 125 करोड़ से घटकर 124 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 12.3% से घटकर 11.2%
सरकार ने कंपनियों को 'अनुसूची B' से 'अनुसूची A' सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज में अपग्रेड किया.
Source: Exchange filing
रिलायंस ने कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ₹257,823 करोड़ ($30.9 बिलियन) दर्ज किया, 11.5% बढ़ा है, जो कि O2C और ऑयल एंड गैस की कीमतों में इजाफा होने के कारण हुआ
30 जून 2024 तक ₹1,12,341 करोड़ का कुल कर्ज था
1 साल में कुल कर्ज और EBITDA रेश्यो 0.76 से सुधरकर 0.66 हुआ