भारत के FY 26 के GDP की वृद्धि दर के पूर्वानुमान को 40 बीपीएस घटाकर 6.3% किया
भारत के FY 27 के GDP की वृद्धि दर के पूर्वानुमान को 20 बीपीएस घटाकर 6.5% किया
भारत के FY 28 के GDP की वृद्धि दर को 6.7% पर रखा
सोर्स- इन्फॉर्मिस्ट
12 जून से अंतरिम CFO के रूप में विशाल ठक्कर की नियुक्ति को दी मंजूरी
रोहित तलवार ने उपाध्यक्ष और मार्केटिंग प्रमुख के पद से 8 अगस्त से इस्तीफा दे दिया है.
कंपनी ने सुमित मदान को 1 अक्टूबर से MD और CEO नियुक्त किया
Source: Exchange Filing
सेंसेक्स 0.06% या 53 अंक गिरकर 82,392 पर बंद हुआ.
निफ्टी 0.00% या 1 अंक चढ़कर 25,104 पर बंद हुआ.
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स में 12.1 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ