बोर्ड ने इक्विटी के जरिए 7,500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दीबोर्ड ने ऋण के जरिए 8,500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दीसोर्स: एक्सचेंज फाइलिंग.S&P 500 में 0.1% की वृद्धिनैस्डैक (Nasdaq) 100 में 0.2% की वृद्धिDow Jones औद्योगिक औसत में कोई बदलाव नहींBloomberg डॉलर स्पॉट इंडेक्स में 0.4% की वृद्धिBitcoin में 0.5% की वृद्धि हुई और ये $105,465.72 पर पहुंच गया10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड में दो आधार अंकों की गिरावट आई और ये 4.42% पर आ गयावेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड में 0.9% की वृद्धि हुई और ये $63.08 प्रति बैरल पर पहुंच गयास्पॉट गोल्ड में 0.8% की गिरावट आई और ये $3,354.76 प्रति औंस पर आ गया.हुंडई मोटर ने ओला इलेक्ट्रिक के 552 करोड़ रुपये के शेयर बेचेKia कॉर्प ने ओला इलेक्ट्रिक के 138 करोड़ रुपये के शेयर बेचेसिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस ने ओला इलेक्ट्रिक के 437 करोड़ रुपये के शेयर खरीदेसोर्स: NSE.FIIs ने की 2,854 करोड़ रुपए की बिकवालीDIIs ने की 5,908 करोड़ रुपए की खरीदारी.एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ: 12,500 करोड़ रुपये डॉर्फ-केटल केमिकल्स आईपीओ: 5,000 करोड़ रुपये विक्रम सोलर आईपीओ: 1,500 करोड़ रुपये ए-वन स्टील्स इंडिया आईपीओ: 650 करोड़ रुपये शांति गोल्ड इंटरनेशनल आईपीओ: 1.8 करोड़ शेयरों का नया इश्यू श्रीजी शिपिंग ग्लोबल आईपीओ: 2 करोड़ शेयरों का नया इश्यूसोर्स: SEBI.टेस्ला इंडिया ने मुंबई के कुर्ला वेस्ट में 24,500 Sqft का सर्विस सेंटर किराए पर लिया, 5 साल में ₹25 करोड़ किराया देगी कंपनीकुर्ला वेस्ट के लोढा लॉजिस्टिक पार्क में 24,500 Sqft सर्विस सेंटर के लिए किराये पर लिया. 1 महीने का किराया ₹37 लाख होगा यानी कंपनी ₹4.44 करोड़ सालाना किराया देगी.सोर्स: CRE Matrix.वन 97 कम्युनिकेशंस की सब्सिडियरी पेटीएम क्लाउड टेक्नोलॉजीज ने नई पूरी मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी पेटीएम सिंगापुर शुरू कीSource: Exchange Filing.सेंसेक्स 0.78% या 636 अंक गिरकर 80,737 पर बंद हुआ.निफ्टी 0.70% या 174 अंक गिरकर 24,542 पर बंद हुआ..TVS मोटर ने FY25 के दौरान 500 इलेक्ट्रिक बसों को शुरू करने के लिए कदम मोबिलिटी के साथ समझौता कियाSource: Exchange Filing.2 दिनों के बाद पूर्वोत्तर में बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी अगले 2 दिनों तक पूर्वोत्तर में भारी बारिश जारी रहने की संभावना पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्रों में लू चलने की संभावना पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की संभावना.BEML, कोचीन शियार्ड में 3% से ज्यादा का उछालमझगांव डॉक करीब 2% चढ़ा.केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने NDTV PROFIT से कहा,टेलीकॉम सेक्टर भारत के विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैभारत में टेलीकॉम सेक्टर में कोई एकाधिकार नहींमेरा काम यह सुनिश्चित करना है कि ग्राहकों के पास टेलीकॉम सेक्टर में अधिक विकल्प होंवनवेब और रिलायंस के पास सैटकॉम लाइसेंस हैस्टारलिंक अपना लाइसेंस प्राप्त करने के बहुत करीब हैसभी खिलाड़ियों को दूसरे चरण में IN-SPACe से अपनी मंजूरी लेनी होगीअगले चरण में TRAI द्वारा सैटकॉम खिलाड़ियों को स्पेक्ट्रम आवंटित करना शामिल होगादेश के हर कोने में कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना हमारी नैतिक जिम्मेदारी हैहम भारत में सैटकॉम जैसी सेवा उपलब्ध कराने के लिए उत्सुक हैं.20.71 रुपये के निचले स्तर पर पहुंचायस बैंक में 3% इक्विटी का लेन-देन हुआ है.इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद की 273.50 करोड़ रुपये के GST जुर्माने को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है.डिविजन बेंच में जस्टिस शेखर बी सरफ और जस्टिस बिपिन चंद्र दीक्षित शामिल रहे.बेंच ने पतंजलि की दलील को खारिज कर दिया जिसमें उसने कहा था कि ऐसा जुर्माना आपराधिक सुनवाई के बाद ही लगाया जा सकता है.Source: PTI.ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज ने ग्रीनप्लाई मिडिल ईस्ट में कंपनी के मौजूद शेयरों के विनिवेश को मंजूरी दीकंपनी के निवेश को 49% से घटाकर 19% करने की मंजूरीSource: Exchange Filing.17.57 के इंट्राडे हाई पर पहुंचा.49.83 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचाकंपनी में 14.17 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ है.फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर में 11% से ज्यादा का उछालNFL 10% से अधिक चढ़ा.संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने जर्मनी की पूर्व विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक को अध्यक्ष चुना है. जर्मनी की पूर्व विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक होंगी UNGA की प्रेसिडेंट बेयरबोक को 167 वोट मिले, जो जीतने के लिए जरूरी 88 वोटों के करीब दोगुने हैं193 सदस्य देशों वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा के 14 देशों ने मतदान में भाग नहीं लियारूस ने एनालेना का विरोध किया, गुप्त मतदान की मांग की, जो नहीं मानी गई Source: UN News.सेंसेक्स 0.08% चढ़कर 81,441 पर कारोबार कर रहा हैनिफ्टी 0.06% चढ़कर 24,731 पर कारोबार कर रहा है.एटर्नल में 36 लाख शेयरों का सौदा हुआ.मोतीलाल ओसवाल ने शेयर पर कवरेज शुरू की905 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा.फेडरल बैंक में 12 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ.यस बैंक में 3% इक्विटी का लेन-देन हुआ.सेंसेक्स 0.03% गिरकर 81,352 पर कारोबार कर रहा है.निफ्टी 0.04% गिरकर 24,707 पर कारोबार कर रहा है..मई में कार्गो वॉल्यूम 17% बढ़कर 41.8 MMT पर पहुंचा मई में कार्गो वॉल्यूम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचामई में लॉजिस्टिक्स रेल वॉल्यूम 13% बढ़कर 0.06 Mn TEUs पर पहुंचा मई में कंटेनर वॉल्यूम 22% बढ़ामई में ड्राई कार्गो वॉल्यूम 17% बढ़ा.शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,850 रुपये किया BUY रेटिंगमैनेजमेंट को प्री-सेल्स में 30% ग्रोथ की उम्मीदबैलेंस शीट में सुधार से ग्रोथ में मदद मिलेगी.शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 10 रुपये कियाBUY रेटिंगरेवेन्यू अनुमान के मुताबिक ARPU में 12% YoY की ग्रोथ.शेयर का टारगेट प्राइस 8,090 रुपये BUY रेटिंगहॉस्पिटल्स रेवेन्यू में 10% YoY की ग्रोथबेंगलुरू में 700 बेड की नई यूनिट जोड़ेगी.शेयर का टारगेट प्राइस बदलकर 1,700 रुपये कियाBUY रेटिंगFY25-29 के दौरान लॉजिस्टिक्स रेवेन्यू में 5 गुना बढ़ोतरीFY28E तक नेट डेट/EBITDA में सुधार की उम्मीद.अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 98.7 पर अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.44% पर ब्रेंट क्रूड 0.63% चढ़ा