शुक्रवार को एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) को SEBI से इलेक्ट्रिसिटी डेरिवेटिव्स लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है.
CCI एंटी-कंपीटिटिव आरोपों को लेकर एशियन पेंट्स के खिलाफ व्यापक जांच शुरू कर सकता है.
पीएम मोदी को कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने फोन कर दिया आमंत्रण. G7 15 से 17 जून के बीच कनाडा के अल्बर्टा स्थित कनानैस्किस में आयोजित होगा.