ADVERTISEMENT

भारी बिकवाली के साथ बाजार बंद, निफ्टी 1.5% टूटा; ऑटो, मीडिया, बैंक 2% से ज्यादा टूटे

सेंसेक्स 1.52% या 897 अंक टूटकर 58,237 पर बंद हुआ. इसके 1 शेयर में खरीदारी और 29 में बिकवाली रही.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:08 PM IST, 13 Mar 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
NDTV Profit हिंदी LIVE FEED
Latest FirstNDTV Profit हिंदी
  • Oldest First

U.S. 2-ईयर ट्रेजरी यील्ड में 1987 के बाद सबसे ज्यादा गिरावट

ADVERTISEMENT

Global Surfaces IPO अपडेट

सब्सक्रिप्शन के पहले दिन Global Surfaces IPO ओवरऑल 0.42 गुना सब्सक्राइब किया गया. 13 मार्च शाम 5 बजे तक इसका QIB हिस्सा 0.01 गुना, NII हिस्सा 0.57 गुना और RII हिस्सा 0.6 गुना सब्सक्राइब किया गया.

कंपनी का IPO 13-15 मार्च के लिए बोली के लिए बाजार में रहेगा.

Source: BSE

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

केंद्र ने 3.61 लाख करोड़ रुपये की ECLGS गारंटी इश्यू कीं: प्रदेश मंत्री कराड

MoS Finance भगवत किसानराव कराड ने सोमवार को लोक सभा में कहा, 31 जनवरी 2023 से अब तक 1.19 करोड़ लोगों को इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ECLGS) का लाभ मिला.

उन्होंने कहा, 1.14 करोड़ MSMEs के लिए 2.4 लाख करोड़ रुपये की ECLGS गारंटी दी गई हैं.

Source: Ministry of Finance Statement

ADVERTISEMENT

सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) के डूबने पर प्रेसिडेंट जो बाइडेन का बयान

सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) के डूबने पर बयान दिया. उन्होंने कहा, ग्लोबल कारणों के डर और हारने के बाद भी अमेरिकी नागरिक अमेरिका की बैंकिंग पर भरोसा कर सकते हैं.

राष्ट्रपति बाइडेन ने बैंक के डूबने के बाद कांग्रेस बुलाने और नियामक संस्था को नियम कड़े करने का निर्देश दिया. उन्होंने साथ ही कहा, टैक्सदाताओं को बैंक के डूबने का कोई नुकसान नहीं होगा, यह फंड बैंक फीस से आएगा.

Source: PTI

ADVERTISEMENT

e-Rupee पर वित्त मंत्री ने दिया बयान

सोमवार को संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने e-Rupee पर सवालों के जवाब दिए.

रिटेल e-Rupee के पायलट प्रोजेक्ट पर RBI ने अब तक रिटेल और होलसेल सेगमेंट में कितने रुपये के e-Rupee इशू किए हैं, पर केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा,

RBI ने 1 नवंबर 2022 में होलसेल सेगमेंट में और 1 दिसंबर 2022 में रिटेल सेगमेंट में e-Rupee को लॉन्च किया है. अभी तक सरकार ने रिटेल और होलसेल में क्रमशः 4.14 करोड़ और 126.27 करोड़ रुपये के e-Rupee इशू किए हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT