ADVERTISEMENT

अच्छी खरीदारी के साथ बाजार बंद, IT और ऑटो में करीब 1% की मजबूती

सेंसेक्स 415 अंक चढ़कर 60,224 पर बंद हुआ. 25 शेयरों में खरीदारी रही, वहीं 5 में बिकवाली रही.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:43 PM IST, 06 Mar 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
NDTV Profit हिंदी LIVE FEED
Latest FirstNDTV Profit हिंदी
  • Oldest First

अदाणी एंटरप्राइजेज को NSE ने ASM फ्रेमवर्क से हटाया

सोमवार को NSE ने सर्कुलर जारी कर अदाणी एंटरप्राइजेज को शॉर्ट-टर्म ASM फ्रेमवर्क से हटाया.

अदाणी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट के साथ अदाणी एंटरप्राइजेज को ASM फ्रेमवर्क में रखा गया था.

आपको बता दें कि अदाणी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट को 13 फरवरी को NSE ने शॉर्ट टर्म ASM फ्रेमवर्क से हटा दिया था.

Source: NSE Circular

ADVERTISEMENT

Zee Entertainment ने IPRS के साथ सेटलमेंट एग्रीमेंट साइन किया

सोमवार को जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए जानकारी दी कि कंपनी ने इंडियन परफॉर्मिंग राइट्स सोसाइटी (IPRS) के साथ सेटलमेंट एग्रीमेंट साइन किया है.

इसके तहत IPRS जी एंटरटेनमेंट पर दी इंसॉल्वेंसी की याचिका को वापस लेगा.

कंपनी को कोई पेनल्टी नहीं देनी होगी और आर्थिक तौर पर कोई मटीरियल इंपैक्ट नहीं होगा.

आपको बता दें, कि IPRS ने कंपनी से लिटररी और म्यूजिकल वर्क्स पर 211 करोड़ रुपये की रॉयल्टी मांगी थी.

Source: Exchange filing

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गर्मी की तैयारियों पर प्रधानमंत्री मोदी की बैठक

सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने गर्मी को लेकर तैयारियों पर बैठक की. आपको बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मार्च से मई महीने तक भीषण गर्मी की आशंका जताई है. PMO ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी ने अस्पतालों के ऑडिट पर जोर दिया.

Source: PTI

ADVERTISEMENT

SEBI ने BVG इंडिया और फिनकेयर बैंक के IPO ड्राफ्ट लौटाए

बाजार नियामक संस्था SEBI ने BVG इंडिया और फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक इंडिया का प्री-IPO ड्राफ्ट पेपर लौटाए.

आपको बता दें कि दोनों ही कंपनियों के ड्राफ्ट पेपर को SEBI ने अनुमति दे दी थी. लेकिन अनुमति देने के 1 साल के अंदर अगर कंपनी अपना IPO नहीं लाती, तो SEBI उन ड्राफ्ट पेपर को वापस लौटा देती है. इस कारण SEBI ने SVG इंडिया और फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के IPO पेपर लौटा दिए.

अगर ये दोनों कंपनियां वापस IPO लाने पर विचार करती हैं, तो नए कंपनियों को SEBI के सामने नए IPO ड्राफ्ट पेपर अनुमति के लिए देने होंगे.

Source: PTI

ADVERTISEMENT

IPO के लिए Nova Agritech ने फाइल किए ड्राफ्ट पेपर

एग्रीकल्चरल इनपुट बनाने वाली कंपनी नोवा एग्रीटेक (Nova Agritech) ने IPO के लिए SEBI को ड्राफ्ट पेपर दिए. कंपनी के शेयर BSE और NSE में लिस्ट होंगे.

कंपनी ने 140 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों को बेचने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही कंपनी के शेयरहोल्डर नुतालापति वेंकटासुब्बाराव अपने 77,58,620 शेयर ऑफर-फॉर-सेल के जरिए बेचेंगे.

कंपनी IPO के जरिए 25 करोड़ रुपये तक के शेयरों को बेचने का प्लान बना रही है.

Source: PTI

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT