PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है. बिहार में BJP के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है. आपातकाल का पुरजोर विरोध करते हुए, उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. वे बेहद मेहनती और मिलनसार विधायक के रूप में जाने जाते थे. राजनीति से जुड़े विषयों को लेकर उनकी समझ बहुत गहरी थी. उन्होंने एक प्रशासक के तौर पर भी काफी सराहनीय कार्य किए. GST पारित होने में उनकी सक्रिय भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. ओम शांति!'
Source : X/@narendramodi
बिहार के पूर्व डिप्टी CM और BJP नेता सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन.
सुशील कुमार मोदी गले के कैंसर से जूझ रहे थे.
NDTV
सुबह 8.20 बजे बीएलडब्लू गेस्ट हाउस से निकलेंगे
सुबह 8.40 बजे अस्सी घाट पहुँचकर गंगा पूजन करेंगे
सुबह 9.50 बजे अस्सी घाट से निकलकर सुबह 10 बजे काल भैरव मंदिर पहुंचेंगे
लगभग 15 मिनट बाबा काल भैरव की पूजा करके पीएम कलेक्ट्रेट के लिये सुबह 10.15 बजे निकलेंगे
सुबह 10.35 बजे से सुबह 11.30 बजे तक का समय कलेक्ट्रेट में आरक्षित रखा गया है.
सुबह 11.30 बजे से सुबह 11.50 बजे तक नामांकन दाखिल होगा.
सुबह 11.55 बजे कलेक्ट्रेट से निकलकर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जायेंगे
दोपहर 12.10 बजे से 12.55 तक रुद्राक्ष सेंटर में पीएम प्रबुद्ध लोगों की सभा को संबोधित करेंगे
दोपहर 1 बजे रुद्राक्ष सेंटर से निकलकर एयरपोर्ट रवाना हो जायेंगे
Source : NDTV
लिंडा गेट्स ने बिल एंड मेलिंडा फाउंडेशन ने को-चेयर के पद से इस्तीफा दिया.
मेलिंडा गेट्स का बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन में 7 जून को होगा आखिरी दिन.
Source : X/@melindagates
घाटकोपर होर्डिंग गिरने के हादसे पर BMC कमिश्नर भूषण गगरानी ने कहा, 'होर्डिंग के नीचे 30-35 और लोगों के फंसे होने की आशंका है. हादसे में कुल 8 लोगों की मृत्यु हो गई है. बचाव कार्य चल रहा है.'
ANI