सोमवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 2023 के अंत तक आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल पावर एक्ट (AFSPA) को हटाने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा, हम अपने पुलिस फोर्स की ट्रेनिंग के लिए पूर्व सैन्य कर्मियों को भी शामिल करेंगे.
Source: ANI
सोमवार को TRAI ने जानकारी दी कि पिछले महीने के मुकाबले 31 मार्च तक 0.17% बढ़कर 114.4 करोड़ सब्सक्राइबर्स हो गए.
शहरी इलाकों में मोबाइल फोन यूजर्स 0.19% बढ़कर 62.75 करोड़ हो गए.
Source: TRAI
सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दिल्ली में मुलाकात की.
तीनों ने विपक्ष को एकजुट करने के लिए मुलाकात की.
Source: ANI
सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं IT मंत्रालय ने बताया कि अप्रैल 2023 में 196 करोड़ आधार ऑथेंटिकेशन हुए, जो पिछले साल के मुकाबले 19% ज्यादा हैं.
अप्रैल 2023 में 25 करोड़ से ज्यादा e-KYC ट्रांजैक्शन हुए.
Source: PIB
सोमवार को RBI ने मई 2023 के लिए बुलेटिन जारी किया. RBI ने कहा,
FY23 की मार्च तिमाही में घरेलू इकोनॉमिक परिस्थितियों की तेजी से अप्रैल और मई 2023 के पहले हाफ में स्थिर रहीं.
Q1FY23 में निजी खपत से ग्रोथ की उम्मीद है, जिसमें ग्रामीण डिमांड और इनपुट कॉस्ट प्रेशर में आसानी से मैन्युफैक्चरिंग में नया उछाल आ सकता है.
Source: Reserve Bank of India Bulletin, May 2023