21 मई, 2025 को दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 अचानक आए ओलावृष्टि (Hailstorm) के बीच सुरक्षित रूप से श्रीनगर एयरपोर्ट पर लैंड हुई. लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों का ध्यान रखा गया. सभी यात्री सुरक्षित हैं.
विमान इस समय श्रीनगर में जरूरी जांच और रखरखाव की प्रक्रिया से गुजर रहा है और सभी मंजूरी मिलने के बाद ही उस फ्लाइट का दोबारा संचालन शुरू होगा.
हमारे ग्राहकों और क्रू की सुरक्षा ही हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. हम अपने यात्रियों का इस सुरक्षित यात्रा को पूरा करने में सहयोग देने के लिए दिल से धन्यवाद करते हैं.
Source: Press Statement
RBI की वर्किंग ग्रुप ने शहरी सहकारी बैंकों की सिक्योरिटीज को लिस्ट करने का सुझाव दिया
सिक्योरिटीज में शहरी सहकारी बैंकों के जारी शेयर, डिबेंचर, बॉन्ड शामिल हैं
सिक्योरिटीज की लिस्टिंग से शहरी सहकारी बैंक SEBI के नियमों के दायरे में आ जाएंगे
इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और निवेशकों की सुरक्षा बेहतर होगी
स्टॉक एक्सचेंज टेक्नोलॉजी से लैस ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म देंगे, जिससे लिक्विडिटी और सही कीमत तय करने में मदद मिलेगी
लिस्टिंग की सुविधा देने के लिए कई कानूनों में बदलाव और विस्तृत सलाह-मशविरा जरूरी होगा
लिस्टिंग से छोटे शहरी सहकारी बैंकों पर नियामकीय बोझ बढ़ सकता है
मुनाफा 4.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 13.7 करोड़ रुपये
आय 28.1% बढ़ी, 142.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 183 करोड़ रुपये
EBITDA में 86.3% का इजाफा, 18.3 करोड़ रुपये से बढ़कर होकर 34.1 करोड़ रुपये
मार्जिन 12.8% से बढ़कर 18.6%
अदाणी ग्रीन के प्रोमोटर आर्डोर बचे हुए 3.55 करोड़ कनवर्टिबल वारंट में से 54.7 लाख वारंट को शेयरों में बदलेगा.
288 करोड़ का हुआ नेट लॉस
आय 32% बढ़ी, 6,767 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,926 करोड़ रुपये
EBITDA 58% घटा, 527 करोड़ रुपये से कम होकर 221 करोड़ रुपये
मार्जिन 7.8% से हुआ 2.5%
19 अगस्त से प्रभावी CFO के रूप में हेमंत कुमार कडेल की नियुक्ति