ADVERTISEMENT

FIIs ने ₹136 करोड़ की खरीदारी की, DIIs ने की ₹1,746 करोड़ की खरीदारी

सोमवार को शेयर बाजार में मजबूत कारोबार देखने को मिला.
NDTV Profit हिंदीराघव वाधवा
NDTV Profit हिंदी09:44 PM IST, 26 May 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
NDTV Profit हिंदी LIVE FEED
Latest FirstNDTV Profit हिंदी
  • Oldest First

SEBI ने MCX पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

  • 63 Moons को तिमाही भुगतान के बारे में डिस्क्लोजर देने से चूक पर लगा जुर्माना

  • TCS के प्लेटफॉर्म पर जाने से पहले पुराने ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को आगे बढ़ाने के लिए भुगतान किया गया था

  • SEBI ने MCX के डिस्क्लोजर नियमों का उल्लंघन करने की पुष्टि की

  • हालांकि अक्टूबर 2023 के नोटिस से कई अन्य आरोप हटा दिए गए

Source: SEBI Website

ADVERTISEMENT

SBI लाइफ और विद्यानीति ने NHIT में ₹1,100 करोड़ की हिस्सेदारी खरीदी

  • SBI लाइफ इंश्योरेंस और विद्यानीति (Vidyaniti LLP) ने सोमवार को नेशनल हाईवेज इंफ्रा ट्रस्ट (NHIT) में 4.25% हिस्सेदारी खरीदी. इस डील की वैल्‍यू 1,100 करोड़ रुपये है. ये खरीद ओपन मार्केट डील के जरिए हुई है.

  • इस लेनदेन में 8.24 करोड़ यूनिट्स का अधिग्रहण हुआ, जो NHIT की कुल यूनिटों का 4.25% है. इन यूनिट्स को ₹133.57 प्रति यूनिट की औसत कीमत पर खरीदा गया.

  • बाजार से मिले आंकड़ों के मुताबिक, SBI लाइफ इंश्योरेंस ने 3.74 करोड़ यूनिट्स (1.93%) और विद्यानीति ने 4.49 करोड़ यूनिट्स (2.3%) खरीदीं.

  • इस बीच, NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने उतनी ही यूनिट्स यानी 8.24 करोड़ यूनिट्स NHIT से बेचीं.

  • NHIT की यूनिट्स सोमवार को ₹133.50 प्रति यूनिट पर बंद हुईं, यानी डील की कीमत के आसपास ही ट्रेडिंग बंद हुई.

  • अहम इंफ्रा इन्‍वेस्‍टमेंट ट्रस्‍ट है NHIT

  • NHIT एक इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) है जिसे 2021 में NHAI द्वारा लॉन्च किया गया था. इसका उद्देश्य सरकार की नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन को सपोर्ट करना है, जिसके तहत इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स से राजस्व जुटाया जाता है.

  • इससे पहले मार्च 2025 में SBI म्यूचुअल फंड ने भी NHIT में अपनी 4.7% हिस्सेदारी ₹815 करोड़ में बेची थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

देश भर में कोरोना के मामलों की संख्या 1,110 तक पहुंची

देश भर में कोरोना के मामलों की संख्या 1,110 तक पहुंची

केरल में सबसे ज्यादा 430 मरीज सामने आए

महाराष्ट्र में 210, दिल्ली में 104, गुजरात में 83 और तमिलनाडु में 69 मामले सामने आए

पिछले एक सप्ताह से देशभर में हर दिन औसतन 145 नए मामले सामने आ रहे हैं

1,110 में से 914 कोविड-19 मरीज घर पर ही इलाज करा रहे हैं

84 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं

मरीजों की हालत बेहतर है, सामान्य तरीके से इलाज किया जा रहा है

कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में नए मामले मिले

इस महीने अलग-अलग जगहों पर कुल 8 लोगों की मौत हुई

फिलहाल देशभर में आ रहे मामले गंभीर नहीं हैं

ज्यादातर मामलों में इनफ्लुएंजा के लक्षण ही दिख रहे हैं

मंत्रालय देशभर में मौजूदा कोरोना स्थिति पर नजर बनाए हुए है

ADVERTISEMENT

पीटीसी इंडिया Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 91.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 343 करोड़ रुपये

  • आय 14.3% कम हुआ, 3,507 करोड़ रुपये से घटकर 3,006 करोड़ रुपये

  • EBITDA 16.5% घटा, 251 करोड़ रुपये से घटकर 210 करोड़ रुपये

  • कंपनी ने 6.7/शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया

ADVERTISEMENT

SEBIने स्टॉक एक्सचेंज और डिपॉजिटरी में 'प्रमुख नियुक्तियों' के लिए नियम बदले

  • इन भूमिकाओं का सलेक्शन किसी बाहरी एक्सपर्ट एजेंसी के जरिए होना चाहिए

  • फाइनल हायरिंग एक्सचेंज के बोर्ड द्वारा की जाएगी

  • रि-हायरिंग, रिजाइन या फायरिंग के लिए भी यही प्रोसेस लागू होगा

  • निष्पक्ष सुनवाई के बिना किसी को भी हटाया नहीं जा सकता

  • ये नियम सर्कुलर प्रकाशित होने के 90 दिन बाद लागू होंगे

  • एक एक्सचेंज छोड़ने वाला व्यक्ति तुरंत दूसरे एक्सचेंज में शामिल नहीं हो सकता

  • प्रत्येक एक्सचेंज को इसके लिए अपनी कूलिंग-ऑफ पीरियड देना होगा

सोर्स: SEBI वेबसाइट

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT