ADVERTISEMENT

FIIs ने ₹3,794 करोड़ की खरीदारी की, DIIs ने की ₹1,398 करोड़ बिकवाली की

मंगलवार को शेयर बाजार में कमजोर कारोबार देखने को मिला.
NDTV Profit हिंदीराघव वाधवा
NDTV Profit हिंदी08:03 PM IST, 06 May 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
NDTV Profit हिंदी LIVE FEED
Latest FirstNDTV Profit हिंदी
  • Oldest First

NSE Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, QoQ)

  • आय (ऑपरेशन) 18% घटी, 4,349 करोड़ रुपये से बढ़कर घटकर करोड़ रुपये

  • ऑपरेटिंग EBITDA 8% घटा, 3,398 करोड़ रुपये से घटकर 2799 करोड़ रुपये

  • ऑपरेटिंग मार्जिन 78% से घटकर 74%

ADVERTISEMENT

महानगर गैस Q4 नतीजे (QoQ)

  • मुनाफा 12% बढ़ा, 225 करोड़ रुपये से बढ़कर 252 करोड़ रुपये

  • आय 6% बढ़ी, 1,757 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,865 करोड़ रुपये

  • EBITDA 20% बढ़ा, 314 करोड़ रुपये से बढ़कर 378 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 17.9% से बढ़कर 20.2%

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

BSE Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • आय 10% बढ़ी, 768 करोड़ रुपये से बढ़कर 847 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 125.07% बढ़ा, 220 करोड़ रुपये से बढ़कर 494 करोड़ रुपये

  • ऑपरेटिंग EBITDA 11.37% बढ़ा, 435 करोड़ रुपये से बढ़कर 484.21 करोड़ रुपये

  • ऑपरेटिंग मार्जिन 31% से बढ़कर 70%

ADVERTISEMENT

इंडिया-UK फ्री ट्रेड एग्रीमेंट

  • भारत 400 मिलियन पाउंड से ज्यादा की टैरिफ कटौती करेगा, जो 10 सालों में बढ़कर लगभग 900 मिलियन पाउंड हो जाएगी.

  • भारत व्हिस्की, कॉस्मेटिक और मेडिकल डिवाइसेज जैसे UK के प्रमुख उत्पादों पर टैरिफ में बड़ी कटौती करेगा.

  • करीब 90% उत्पादों पर टैरिफ में कटौती होगी, जिनमें से 85% उत्पाद अगले 10 वर्षों में पूरी तरह टैरिफ-फ्री हो जाएंगे.

  • व्हिस्की और जिन पर अभी 150% टैरिफ है, उसे पहले 75% किया जाएगा, और 10 साल में घटाकर 40% कर दिया जाएगा.

  • ऑटोमोबाइल पर अभी 100% से ज्यादा टैरिफ लगता है, जिसे कोटा के तहत घटाकर 10% किया जाएगा.

  • कॉस्मेटिक, एयरोस्पेस प्रॉडक्‍ट्स, लैम्ब मीट, मेडिकल डिवाइसेज, सैल्मन मछली, इलेक्ट्रिकल मशीनरी, सॉफ्ट ड्रिंक्स, चॉकलेट और बिस्किट जैसे अन्य प्रॉडक्‍ट्स पर भी टैरिफ में कटौती होगी.

  • ब्रिटेन के ग्राहकों को कपड़े, जूते और फ्रोजन झींगे जैसे खाद्य उत्पाद सस्ते दामों पर और अधिक विकल्पों के साथ मिल सकते हैं, क्योंकि UK भी अपने आयात टैरिफों को कम करेगा.

ADVERTISEMENT

NSE इन्वेस्टर प्रेजेंटेशन

FY25

  • कैश मार्केट वॉल्यूम 40% बढ़ा

  • इक्विटी फ्यूचर वॉल्यूम 40% बढ़ा

  • इक्विटी ऑप्शंस वॉल्यूम 2% बढ़ा

  • करेंसी डेरीवेटिव वॉल्यूम 81% घटा

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT