ADVERTISEMENT

US फेड ने दरों को स्थिर रखा, दरें 4.25% से 4.5% की रेंज में बरकरार रहेंगी

FIIs ने ₹2,378 करोड़ की खरीदारी की, DIIs ने की ₹2,586 करोड़ खरीदारी की
NDTV Profit हिंदीराघव वाधवा
NDTV Profit हिंदी12:21 AM IST, 08 May 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
NDTV Profit हिंदी LIVE FEED
Latest FirstNDTV Profit हिंदी
  • Oldest First

US फेड ने दरों को स्थिर रखा

  • US फेड की दरें 4.25% से 4.5% की रेंज में बरकरार रहेंगी

  • US फेड ने सर्वसम्मति से दरों को स्थिर रखने का फैसला लिया

  • महंगाई अब भी लक्ष्य से ज्यादा है

  • ज्यादा महंगाई और ज्यादा बेरोजगारी को लेकर जोखिम बढ़ गया है

  • इकोनॉमिक आउटलुक के बारे में अनिश्चितता 'और बढ़ गई है'

  • बेरोजगारी 'स्थिर' हो गई है, लेबर मार्केट 'मजबूत' है, मगर जोखिम बढ़ गया है

  • आर्थिक गतिविधियां अच्छी रफ्तार से बढ़ रही हैं

जेरोम पॉवेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें

  • अनिश्चितता के बावजूद इकोनॉमी सॉलिड रफ्तार से आगे बढ़ रही है

  • मौजूदा हालात में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ने का जोखिम बढ़ गया है

  • लेबर मार्केट में भी स्थिति मजबूत है, नौकरियां बढ़ रही हैं, लेबर मार्केट में संतुलन कायम है

  • महंगाई घटी है, मगर अब भी हमारी रेंज से ज्यादा है

  • कम महंगाई और ज्यादा रोजगार अमेरिकी फेड का मुख्य लक्ष्य है

  • ट्रेड में असामान्य उतार-चढ़ाव से GDP को आंकने में दिक्कत हो रही है

  • फेडरल रिजर्व अपने फैसले को लेकर बहुत आश्वस्त है, इससे स्थिति बेहतर होगी

  • मौजूदा हालात में दरों में कटौती को लेकर इंतजार करना बेहतर रहेगा

  • टैरिफ के चलते अनिश्चितता बहुत ज्यादा हो गई है, इकोनॉमी को लेकर कुछ भी कहना मुश्किल है

  • मंदी आएगी या नहीं इसे लेकर भविष्यवाणी नहीं कर सकते, अनिश्चितता ज्यादा है

ADVERTISEMENT

CCI ने ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर नियम कड़े किए

  • CCI ने 'प्रीडेट्री प्राइसिंग' को रोकने के लिए लागत मानदंडों में बदलाव के लिए नए नियम जारी किए

  • नया नियम 7 मई से प्रभावी होगा

Source: Govt notification

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

FIIs ने ₹2,378 करोड़ की खरीदारी की

  • FIIs ने ₹2,378 करोड़ की खरीदारी की

  • DIIs ने की ₹2,586 करोड़ खरीदारी की

Source : NSE

ADVERTISEMENT

यूनाइटेड ब्रुअरीज Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • आय 8.9% बढ़ी, 2,133 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,323 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 20% बढ़ा, 81.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 97.6 करोड़ रुपये

  • EBITDA 30.7% बढ़ा, 143 करोड़ रुपये से बढ़कर 187 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 6.7% से बढ़कर 8%

ADVERTISEMENT

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से किया संन्यास का एलान

  • रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से किया संन्यास का एलान

  • वनडे में जारी रखेंगे खेलना

Source : PTI

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT