महाराष्ट्र के 27,000 से ज्यादा स्टार्टअप्स में अनेक का नेतृत्व महिलाओं के हाथ में. देश में 70,000 से ज्यादा ऐसे स्टार्टअप्स हैं, जहां कम से कम एक महिला डायरेक्टर है. महिलाएं बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर तैयार कर रही हैं. माझी लाडकी बहीण योजना का बड़ा लाभ मुंबई की महिलाओं को मिला. PM आवास में भी अधिकतर घर महिलाओं के नाम पर हैं. इससे महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण में तेजी आई है
मुंबई को आधुनिक बनाने का सपना BJP और महायुति ने देखा है. मुंबई में बड़े स्केल पर विकास कार्य जारी. मुंबई में कनेक्टिविटी की हर परेशानी को दूर करना हमारा लक्ष्य. मेट्रो, लोकल ट्रेन, ब्रिज, महामार्ग, एयरपोर्ट समेत कई क्षेत्रों में लाखों करोड़ की योजनाएं मुंबई में जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के शिवाजी पार्क में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. PM ने कहा:
जम्मू-कश्मीर में विधान, प्रधान और निशान अलग था. धारा 370 की दीवार के चलते बाबा साहेब का संविधान दशकों तक लागू नहीं हुआ. हमने धारा 370 को हटाया, तब भारत का संविधान वहां लागू हुआ. पहली बार जम्मू-कश्मीर में CM ने भारत के संविधान की शपथ ली
मुंबई ने लंबे समय तक आंतकवाद की पीड़ा झेली है. बीते सालों में लोगों के मन में सुरक्षा का भाव आया है. आतंक के आका जानते हैं कि भारत के खिलाफ कुछ किया तो मोदी पाताल में भी उन्हें छोड़ेगा नहीं.
मुनाफा 14.2% बढ़कर 1,054 करोड़ रुपये से 1,204 करोड़ रुपये हुआ (1,152 करोड़ रुपये का अनुमान था)
आय 10.8% बढ़कर 9,445 करोड़ रुपये से 10,463 करोड़ रुपये पर पहुंची (10,213 करोड़ रुपये का अनुमान था)
EBITDA 1,328 करोड़ रुपये से 1,516 करोड़ रुपये पर पहुंचा (1,482 करोड़ रुपये का अनुमान था)
EBITDA मार्जिन 14.1% से बढ़कर 14.5% हुआ
Source: Exchange Filing
दिल्ली-NCR में प्रदूषण के चलते 15 नवंबर से लागू होगा GRAP-III
गुरुवार को कई इलाकों में 400 के करीब पहुंचा AQI
Source: CAQM
मुनाफा 32.8% बढ़ा, 26.4 करोड़ से बढ़कर 35 करोड़ रुपये
आय 24% बढ़ी, 229 करोड़ से बढ़कर 284 करोड़ रुपये
EBITDA 25.6% बढ़ा, 104 करोड़ से बढ़कर 131 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 45.4% से बढ़कर 46%