हिमाचल प्रदेश कैडर के 1989 बैच के IAS अधिकारी ‘के संजय मूर्ति’ देश के अगले ‘नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) होंगे. मूर्ति इस समय शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग में सचिव हैं.
वित्त मंत्रालय के इकोनॉमिक अफेयर्स डिपार्टमेंट ने इस नियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी किया है. मूर्ति, गिरीश चंद्र मुर्मू की जगह लेंगे. मुर्मू 8 अगस्त, 2020 से CAG के पद पर कार्यरत हैं. 20 नवंबर को उनका कार्यकाल पूरा हो रहा है.
Source: PTI
क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेप्टो ने सोमवार को देश के प्रमुख शहरों में अपनी कैफे सर्विस शुरू करने का ऐलान किया.
कंपनी का लक्ष्य साल 2026 तक 1,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल करना है.
कंपनी ने बयान में कहा कि वो मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु में 120 से ज्यादा कैफे खोल रही है.
जल्द ही इसमें हैदराबाद, चेन्नई और पुणे को जोड़ा जाएगा
जेप्टो के CEO आदित पलिचा ने कहा, ‘कंपनी हर महीने 100 से अधिक नये कैफे खोलने जा रही है.'
Source: PTI
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने दी मैनेजमेंट में बदलाव की जानकारी
ऑपरेशन जिम्मेदारियों पर ध्यान देने के लिए दिया MD पद से इस्तीफा: जी एंटरटेनमेंट
जी एंटरटेनमेंट के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव, पुनीत गोयनका ने MD पद से दिया इस्तीफा
जी एंटरटेनमेंट के बोर्ड ने पुनीत गोयनका को CEO (Key Managerial Personnel) नियुक्त किया
कंपनी के मौजूदा CFO, मुकुंद गलगली को डिप्टी CEO बनाया गया
Source: Exchange Filing
'सामाजिक समावेशन और भूख और गरीबी के खिलाफ लड़ाई' पर G-20 सेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'सबसे पहले, मैं G-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए किए गए भव्य प्रबंधों और जी-20 की सफल अध्यक्षता के लिए राष्ट्रपति लूला को बधाई देना चाहूंगा. नई दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन में लिए गए जन-केंद्रित निर्णयों को ब्राजील की अध्यक्षता के दौरान आगे बढ़ाया गया है. ये बहुत संतोष की बात है कि हमने SDG लक्ष्यों को प्राथमिकता दी... ये स्पष्ट है कि एक पृथ्वी एक परिवार एक भविष्य, इस शिखर सम्मेलन में भी उतना ही प्रासंगिक है जितना कि पिछले साल था.'
मामला 2021 की वॉट्सऐप प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट से जुड़ा है
वॉट्सऐप पर अनफेयर प्रैक्टिसेज का आरोप
Source: CCI प्रेस रिलीज