US फेड ने सर्वसम्मति से दरों में 0.250% की कटौती का फैसला किया: जेरोम पॉवेल
महंगाई काफी घटी है, सितंबर में घटकर 2.1% पर आ गई है: जेरोम पॉवेल
महंगाई घटकर 2% लक्ष्य के काफी करीब आ गई है: जेरोम पॉवेल
इकोनॉमी बहुत तेज रफ्तार से बढ़ रही है, 'ओवरऑल' इकोनॉमी अच्छी स्थिति में है: जेरोम पॉवेल
लेबर मार्केट में पहले से तनाव कुछ कम हुई है: जेरोम पॉवेल
US फेड ने दरों में 0.25% की कटौती की
US फेड ने लगातार दूसरी बार दरों में कटौती की
दो बार में दरों में 0.75% की कटौती की
US फेड की नई दरें 4.5% से 4.75% की रेंज में रहेंगी
पिछली बार सितंबर में ब्याज दरों में 0.50% की कटौती थी
लगातार 8 बार यथास्थिति के बाद पिछली 2 बार से दरों में कटौती
डॉनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद पहली बार फेड ने दरें घटाईं
दरों में कटौती का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया: US फेड
महंगाई धीरे-धीरे 2% के लक्ष्य के अंदर आ रही है: US फेड
इकोनॉमी बहुत तेज रफ्तार से बढ़ रही है, मगर आउटलुक अनिश्चित: US फेड
लेबर मार्केट में दबाव कुछ कम हुआ है: US फेड
मुनाफा 3.2% घटा, 595 करोड़ से घटकर 576 करोड़ रुपये
आय 10.2% बढ़ी, 1,229 करोड़ से बढ़कर 1,354 करोड़ रुपये
EBITDA 5% बढ़ा, 605 करोड़ से बढ़कर 635 करोड़ रुपये
मार्जिन 49.3% से घटकर 46.9%
डॉनल्ड ट्रंप से कहा, मेरी टीम शांतिपूर्ण ट्रांजीशन सुनिश्चित करेगी
हम देश द्वारा चुने गए विकल्प को स्वीकार करते हैं
अमेरिकी इलेक्टोरल सिस्टम ईमानदार, निष्पक्ष और पारदर्शी है
20 जनवरी को सत्ता का शांतिपूर्ण ट्रांसफर होगा
Source: Bloomberg
घाटा 74.9 करोड़ से बढ़कर 195 करोड़ रुपये
आय 9.2% बढ़ी, 2995 करोड़ से बढ़कर 3270 करोड़ रुपये
EBITDA 10.3% बढ़ा, 381 करोड़ से बढ़कर 420 करोड़ रुपये
मार्जिन 12.7% से बढ़कर 12.9%