सरकार Q4FY25 तक फाइनेंशियल बिड्स मंगवाएगी
नवंबर के पहले हफ्ते से बोली लगाने वालों को बैंक के डेटा मिलेंगे
सरकार IDBI में 60.72% तक हिस्सेदारी बेचना चाहती है
अलर्ट: RBI ने जुलाई में बैंक को फिट एंड प्रॉपर क्लियरेंस दी
Sources: Top Govt Official
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एक्सपायरी डेट नियमों के उल्लंघन पर जांच का दायरा बढ़ाया
CCPA मैंडेटरी लेबलिंग नॉर्म्स के कथित उल्लंघन पर FMCG कंपनियों को नोटिस भेज सकता है
ई-कॉमर्स पर बेचे जाने वाले प्रोडक्ट्स पर 'बेस्ट बिफोर' डेट डिस्प्ले करने के बारे में नॉन-कंप्लायंस की शिकायतें मिलीं
अमूल, पतंजलि, HUL, हल्दीराम, डाबर सहित 7 कंपनियों के खिलाफ शिकायत मिली
इससे पहले, CCPA ने इसी तरह के मामले में 11 क्विक कॉमर्स कंपनियों को नोटिस भेजे थे
NDTV प्रॉफिट ने इन कंपनियों से संपर्क किया लेकिन अभी तक जवाब नहीं मिला है
NDTV Profit Sources
मुनाफा 90% बढ़ा, 108 करोड़ रुपये से बढ़कर 205 करोड़ रुपये रहा
टोटल इनकम 32% बढ़ी, 534 करोड़ रुपये से बढ़कर 704 करोड़ रुपये
मुनाफा 22.9% बढ़ा, 28.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 35.5 करोड़ रुपये रहा
टोटल इनकम 35.2% बढ़ी, 254 करोड़ रुपये से बढ़कर 343 करोड़ रुपये
मुनाफा 18.2% घटा, 170 करोड़ रुपये से घटकर 139 करोड़ रुपये रहा
टोटल इनकम 31.3% बढ़ी, 10,189 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,376 करोड़ रुपये