प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कच्छ पहुंचे
कच्छ में PM मोदी जवानों के साथ दीवाली मनाएंगे
पेप्सिको ने बुधवार को कहा कि उसकी चार अमेरिकी बोटलिंग प्लांट्स को बंद करने की योजना है
कंपनी करीब 400 कर्मियों की छंटनी भी कर सकती है
कंपनी की अपने ऑपरेशंस को स्ट्रीमलाइन करने की योजना है
बैंक ऑफ इंडिया ने अलग-अलग अवधियों के MCLR में 5 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की
Source: Exchange filing
भारतीय रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर के करीब 84.0887 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है
11 अक्टूबर को करेंसी डॉलर के खिलाफ 84.0975 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंची थी
इंट्राडे में रुपया 0.01% की गिरावट के साथ 84.0925 पर पहुंच गया है
बुधवार को भारतीय रुपया 84.0863 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था
Source: Bloomberg
IIFL फाइनेंस ने NCDs के जरिए 2,500 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी
Source: Exchange filing