ADVERTISEMENT

FIIs ने 2,975 करोड़ रुपये की बिकवाली की, कस्टम्स ड्यूटी घटने से सोने में तेज गिरावट

बाजार के दिन बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली.
NDTV Profit हिंदीराघव वाधवा
NDTV Profit हिंदी10:27 PM IST, 23 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
NDTV Profit हिंदी LIVE FEED
Latest FirstNDTV Profit हिंदी
  • Oldest First

बजट पर जेफरीज की राय

  • ज्यादातर बातें फरवरी के बजट जैसी ही हैं, कुछ छोटे-छोटे बदलाव हुए हैं

  • वित्तीय घाटे को 5.1% से कम करते 4.9% करना सोच-समझकर लिया फैसला

  • कम वित्तीय घाटे से यील्ड पर तब तक असर नहीं दिखता जब तक बाजार से उधारी कम न हो

  • कैपेक्स में 17% की बढ़त बरकरार लेकिन वित्तीय घाटे का लक्ष्य 20 BPS घटाया

  • कैपिटल गेंस टैक्स को बढ़ाने और सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी कम करने से घरेलू कैपिटल फॉर्मेंशन असर पड़ेगा

  • नौकरियों पर फोकस के खपत बढ़ने की उम्मीद

  • अब तक नहीं चले बड़ी कंपनियों के शेयर खरीद के लिए आकर्षक

ADVERTISEMENT

बजट पर JM फाइनेंशियल्स

  • वित्तीय घाटे को काबू में रखने पर जोर, ग्रोथ के लिए कैपेक्स में बढ़ोतरी

  • कैपिटल गेंस टैक्स में इजाफे से इक्विटी मार्केट में निराशा

  • बिहार और आंध्र प्रदेश को खास तवज्जो, 26,000 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज

  • टैक्स स्लैब बदलाव मिडिल क्लास के लिए पॉजिटिव, 17,500 रुपये की होगी टैक्स सेविंग

  • ITC, टाइटन, SBI, NTPC, BHEL, PNB हाउसिंग, जोमैटो, तेजस नेटवर्क को बजट से फायदा

  • डिक्सन, मुथूट फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस, एंजल वन, मोतीलाल ओसवाल, BSE को घाटा

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

CLSA ON BUDGET

  • ये बजट फिस्कल कंसोलिडेशन के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है

  • वित्तीय घाटे को 5.1% से कम करके 4.9% करना बड़ा लक्ष्य

  • FY2026 तक 4.5% वित्तीय घाटे के लक्ष्य हासिल हो सकता है

  • रोजगार पर फोकस से कंजप्शन बढ़ने की उम्मीद

  • शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस को बढ़ाना बाजार के लिए निगेटिव

  • इंडेक्सेशन को खत्म करने से रियल एस्टेट, अल्टरनेटिव एसेट्स में निवेश घटेगा

  • अंतरिम बजट से कैपेक्स को नहीं बढ़ाने से इनसे जुड़े शेयरों को कुछ निराशा हुई

ADVERTISEMENT

OMCs को हुए नुकसान के लिए कोई प्रावधान नहीं

  • LPG की बिक्री पर OMCs को हुए नुकसान के लिए कोई प्रावधान नहीं

  • OMCs सब्सिडी दरों पर LPG बेचती हैं

  • FY25 में कैपिटल इनफ्यूजन के लिए कोई बजटरी एलोकेशन नहीं किया गया

नोट: BPCL को वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में LPG की बिक्री से 2000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, जिसकी भरपाई नहीं हो पाई

ADVERTISEMENT

बजट पर फिच रेटिंग्स

  • ये बजट वित्तीय घाटे को काबू में करने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है

  • वित्तीय घाटे को 5.1% से कम करके 4.9% करना बड़ा लक्ष्य

  • 4.9% के वित्तीय घाटे को हासिल करने में मुश्किल नहीं होगी

  • भारत ने FY23 में भी 5.9% लक्ष्य की जगह 5.6% का वित्तीय घाटे को हासिल किया

  • बड़े पूंजीगत खर्च के साथ वित्तीय घाटे को काबू में रखना बड़ी बात

  • RBI के बड़े डिविडेंड से वित्तीय घाटे को काबू में करने में मदद मिली

  • जनवरी 2024 में दिए गए BBB- की रेटिंग और स्टेबल आउटलुक पर कायम

  • भारत में पब्लिक फाइनेंस की स्थिति दूसरे इमर्जिंग देशों से कमजोर

  • वित्तीय घाटे, इंट्रेस्ट-टू-रेवेन्यू और डेट रेश्यो दूसरे इमर्जिंग देशों से ज्यादा

  • वित्तीय कंसोलिडेशन से मध्यम अवधि में सरकार का कर्ज और GDP के रेश्यो भारत के क्रेडिट प्रोफाइल को सपोर्ट करेगा

  • हम मौजूदा रेटिंग के हिसाब से भारत के वित्तीय स्थिति में सुधार के असर का मूल्यांकन करते रहेंगे

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT